
कोर्ट ने सुनवाई के दौरान एसपी बिलासपुर को नोटिस जारी कर 17 मई तक एफिडेविट के साथ जवाब प्रस्तुत करने निर्देश दिए है
उदय सिंह
दुष्कर्म पीड़िता ने न्याय की मांग को लेकर हाईकोर्ट में गुहार लगाई है। पीड़िता ने खुद हाईकोर्ट जस्टिस संजय के अग्रवाल के सिंगल बैंच में खड़े होकर अपने लिए न्याय की मांग को लेकर पैरवी की । कोर्ट ने सुनवाई के दौरान एसपी बिलासपुर से मामले को लेकर 17 मई तक एफिडेविट के साथ जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। बतादें की कलकत्ता की रहने वाली युवती के साथ राजनांदगांव के रहने वाले युवक ने बिलासपुर के सरकंडा स्थित मकान में अकेली पाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। उसके बाद आपसी समझौता के बाद युवती ने शादी के झांसे में आकर युवक की बात मानकर थाने में रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई लेकिन उसके बाद भी युवक ने शादी नही की । युवती ने इसकी शिकायत थाने में कराई पर आजतक दुष्कर्म के आरोपी युवक की गिरफ्तारी नही कि गई।
जिसके चलते दुष्कर्म पीड़िता को हाईकोर्ट की शरण मे जाकर न्याय की गुहार लगाने पड़ी। बड़ी बात तो यह है कि युवती ने अपने मामले की पैरवी खुद की। कोर्ट ने सुनवाई के दौरान एसपी बिलासपुर को नोटिस जारी कर 17 मई तक एफिडेविट के साथ जवाब प्रस्तुत करने निर्देश दिए है।