
उदय सिंह
मस्तूरी – अवैध शराब बेचने वालों की लगातार पुलिस धरपकड़ कर रही है, जिसमें थाना प्रभारी मस्तूरी रविन्द्र अनंत के नेतृत्व में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने पतासाजी की जा रही थी, इसी दौरान मुखबीरो से सूचना मिली कि ग्राम पाराघाट में एक आदमी लीलागर नदी किनारे बने एनीकट के पास भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने रखा है, सूचना पर छापेमारी कर आरोपी सुरेश कुमार केवट पिता सोहन लाल केवट निवासी कोटमीसोनार

थाना अकलतरा जिला जांजगीर चांपा के कब्जे से 500-500 ML वाली प्लास्टिक पन्नी में भरी कुल 40 नग (20 लीटर) कीमती 2000रू जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार दूसरे आरोपी जिसे एक मोटर सायकल से अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब की बिक्री करने हेतु परिवहन करते पकड़े जाने पर आरोपी मितेश लहरे पिता मिलन लहरे निवासी कनेरी थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर के कब्जे से 500-500 ML वाली प्लास्टिक पन्नी में भरी कुल 40 नग (20 लीटर) कीमती 2000 रुपये को जप्त कर

आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।दोनों ही आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्य में निरीक्षक रविन्द्र अनंत, उप निरी रामनरेश यादव, सउनि हेमंत पाटले, आरक्षक सुरेन्द्र जांगडे, सत्यादास टंडन का विशेष योगदान रहा।