
उदय सिंह
पचपेड़ी – जिले में अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है । इसी क्रम में थाना पचपेड़ी द्वारा मोटर साइकिल से अवैध रूप से देशी प्लेन एवं गोवा शराब परिवहन वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर 34(2) आबकारी एक्ट के तहत न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
![]()
जिनसे 49 पाव गोवा एवं 27 पाव प्लेन देशी शराब कुल 13.68 लिटर शराब कीमती 8800 रुपए एवं मोटर साइकिल होंडा क्र CG 11 BE 5798 को जब्त किया गया है। पकड़े गए आरोपी ओमी पाटले पिता कुंभ करण उम्र 20 साल और साहिल पिता कुंभ करण उम्र 24 साल दोनों पताईडीह थाना पचपेड़ी के रहने वाले है, संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी पचपेड़ी और स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।