
जुगनू तंबोली

रतनपुर– थाना क्षेत्र के महामाईपारा में रहने वाली प्रार्थी सुभान बी के एसबीआई बैंक खाते से 103200 रुपये छल पूर्वक किसी ने निकाल लिए है, पीड़िता को इसका पता जब लगा उसके होश उड़ गए, क्योकि जो रक़म उनके बैंक खाते में जमा थी, वह उनके पति स्वर्गीय अहमद खान के पेंशन की राशि थी जिसके सहारे ही पीड़िता आश्रित थी। पिछले माह 2 जून को पीड़िता बैंक पासबुक में एंट्री कराने पहुँची तो उन्हें पता चला कि 21 से 30 मई के बीच किसी ने छल पूर्वक बड़ी रकम को निकाल लिया है। महिला ने तत्काल बैंक से स्टेटमेंट निकाल इसकी शिकायत रतनपुर थाने में की थी, मामले में पुलिस ने जांच करते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ 420 का अपराध दर्ज किया है।