
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले के 5 थाना प्रभरियो को एसएसपी ने प्रभार मुक्त कर प्रदेश के अन्य जिलों में किये गए नई पदस्थापना के लिए भेज दिया गया है। जिसमे सिविल लाइन, तोरवा समेत अन्य थानों में पदस्त थाना निरीक्षकों के नाम शामिल है।
गौरतलब है कि जिले के कुल 12 निरीक्षकों का तबादला हुआ था, जिनमें से अन्य को पहले ही रिलीव कर दिया गया था।