
रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले के कोटा थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई है। जबकि महिला के पति और उनके दो बच्चो को गम्भीर रूप में हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को घुटकु निवासी मनमोहन लोनिया अपनी पत्नी सुष्मिता लोनिया और दो बच्चो के साथ मोटर सायकल HF डीलक्स क्रमांक CG10AW2059 में अपने ससुराल नवरंगपुर लोरमी जा रहा था। जो अमने मोड के आगे कोटा मेन रोड के पास पहुंचे ही थे की विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर क्रमांक HR63F0050 ने उनको ठोकर मार दी।
जिससे सुष्मिता लोनिया ट्रेलर के चक्के के जद में आ गई। जिसे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वही गंभीर हालत में मनमोहन लोनिया और दो बच्चो को सीएचसी कोटा में भर्ती कराया गया। जहा उनकी गंभीर हालत को देखते हुए सिम्स हॉस्पिटल में रैफर कर दिया गया। जहां उनकी हालात नाजुक बनी हुई है। इधर परिजनों के शिकायत के बाद कोटा पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।