
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – निजात अभियान के तहत बिलासपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे है। इस नशे के खिलाफ अभियान को काफी सफ़लता मिल रही है। जिससे नशे का कारोबार करने वालों की नींद उड़ी हुई है। इसी बीच सिविल लाइन पुलिस ने मंगला क्षेत्र से अवैध शराब बेचने वाले दो आरोपियों को गिरफ़्तार किया है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 105 पाव देशी शराब बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की मंगला धुरीपारा में अवैध शराब बेच रहे है।
जिसपर पर पुलिस ने तत्काल मौके पर दबिश दी। जहा मंगला धुरी पारा में रहने वाले सगे भाई जगदीश गोड़ और रितिक गोड़ को अवैध शराब 105 पाव देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर जेल दाखिल कर दिया है।