बिलासपुर

चाकूबाजी रोकने पुलिस जुटी कार्रवाई में…अवैध चाकू बेचने वाला 12 धारदार चाकू के साथ गिरफ्तार

रमेश राजपूत

बिलासपुर – शहर में चाकूबाजी की घटनाओं पर रोक लगाने पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई की है। तोरवा पुलिस ने अवैध रूप से बटनदार स्प्रिंगदार चाकू की बिक्री कर रहे एक युवक को दबोच लिया। आरोपी का नाम शाहबाज अंसारी पिता सलीम खान अंसारी, उम्र 24 वर्ष, निवासी गणेश नगर चुचुहियापारा थाना सिरगिट्टी है। उसके कब्जे से पुलिस ने 12 नग बटनदार स्प्रिंगदार चाकू बरामद किए हैं। दरअसल, पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने जिले में चाकूबाजी पर सख्ती के निर्देश दिए थे। इसी के तहत लगातार पेट्रोलिंग की जा रही थी।

इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि बुधवारी बाजार स्थित महेश स्वीट्स के पास एक युवक लोगों को धारदार बटनदार चाकू दिखाकर बिक्री कर रहा है। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेंद्र जायसवाल एवं सीएसपी कोतवाली गगन कुमार के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस के नेतृत्व में टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को मौके से पकड़ लिया।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि शहर में अवैध हथियार रखने व बेचने वालों पर इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!
Letest
पुलिस ने चोरी के लाखों के सामान के साथ गिरोह के 5 आरोपियों को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से किया गिरफ्तार सकरी पुलिस की बड़ी कार्रवाई: दो शराब तस्कर गिरफ्तार, बाइक सहित भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त धोखाधड़ी मामले का आरोपी जिला अस्पताल से फरार, प्रहरी निलंबित,आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस भांजे ने मामा पर डंडे से किया जानलेवा हमला, इलाज के दौरान हुई मौत, पचपेड़ी थाना क्षेत्र का मामला पचपेड़ी : शराब के नशे में धुत्त आरोपी ने महिला पर मुर्गा काटने के धारदार हथियार से किया हमला...पीड़िता... रतनपुर में कल्चुरी कलार महोत्सव 9 को... मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे मुख्य अतिथि, महामाया की नगरी... स्वदेशी मेला बिलासपुर का भूमि पूजन संपन्न...साइंस कॉलेज मैदान में 14 से 20 नवंबर तक होगा आयोजन, पंचायत सचिव को शराबी पुत्र ने पीटा...मल्हार चौकी पुलिस ने किया मामला दर्ज, रेलवे स्टेशन में महिला से लूटपाट और मारपीट करने वाला आरोपी 03 घंटे के भीतर गिरफ्तार..जीआरपी ने की का... सीपत में एनटीपीसी लिमिटेड का मनाया गया गौरवशाली 51वां स्थापना दिवस,