
उदय सिंह
पचपेड़ी – शादी का झांसा देकर पीड़िता से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पचपेड़ी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत रहने वाली पीड़िता को आरोपी ने अपने झांसे में लेकर एक नवंबर को दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पचपेड़ी थाने में दर्ज कराई है। जिसके बाद से आरोपी भैंसमुड़ी निवासी मोहन ध्रुव वहा से गायब हो गया था। जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी।

इसी बीच पुलिस को आरोपी के ठिकाने का पता चला। जहा पुलिस ने दबिश देकर आरोपी को गरियाबंद से गिरफ़्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक ओमप्रकाश कुर्रे , प्रधान आरक्षक लक्ष्मण सिंह , आरक्षक किशन राय, रघुनाथ रेड्डी का विशेष योगदान रहा ।