सीपत

रविवार से लापता बुजुर्ग की तालाब में मिली लाश,सीपत थाना क्षेत्र का मामला

उदय सिंह

सीपत – कल रविवार दोपहर से गायब बुजुर्ग की गाँव में स्थित जोगी डबरी नामक तालाब में लाश मिली है।मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को बाहर निकलवा पोस्टमार्टम में भेज आगे की जांच में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह बिटकुला निवासी रघुराज मौहार गाँव के कोटवार और उपसरपंच को लेकर सुबह सीपत थाना पहुंच पुलिस को सूचना दी की कल रविवार को हम सभी परिजनों के साथ गाँव स्थित खेत धान काटने गए हुए थे।

दोपहर 3 बजे घर आये तब देखे तो मेरे पिता केशव सिंह मौहार पिता साधराम मौहार उम्र 78 वर्ष घर पर नही थे तब गांव मे पता तलाश किये नही मिला रात में भी खोजे नही मिला आज सुबह करीब 7 बजे गांव के जोगी डबरी तालाब तरफ खोजने गये तो मेरे पिता केशव सिंह का बाल्टी, कपड़ा, चप्पल तालाब किनारे पड़ा था शंका होने पर तालाब में उतर कर खोजे तो मेरे पिता केशव सिंह का शव पानी के अंदर पड़ा मिला।

अभी भी मृतक का शव पानी के अंदर है ऐसा प्रतीत होता है मेरे पिता केशव सिंह की मृत्यु नहाते समय पानी मे डूब जाने से हुई होगी जिसके बाद मौके पर पहुंची सीपत पुलिस ने परिजनों और ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से बाहर निकलवा पंचनामा कार्यवाही के बाद शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप आगे की कार्यवाही में जुट गई है।

error: Content is protected !!
Letest
गणतंत्र दिवस पर ग्राम हिर्री में शान से लहराया तिरंगा, अरविंद लहरिया ने किया ध्वजारोहण पचपेड़ी तहसील क्षेत्र में सरकारी भूमि पर फर्जी पट्टा और धान बिक्री टोकन का मामला...जनदर्शन में पहुँचे... गणतंत्र दिवस के बीच बिलासपुर एसईसीएल मुख्यालय के सामने भू-प्रभावितों का आमरण अनशन शुरू....प्रबंधन पर... छत्तीसगढ़: 6 साल की मासूम से 26 साल के युवक ने की दरिंदगी...परिचित आरोपी ने घुमाने ले जाने का झांसा द... शिक्षक पात्रता परीक्षा 1 फरवरी को, व्यापम ने जारी किया ड्रेस कोड....आधे घण्टे पहले परीक्षा केन्द्र क... बिलासपुर: भाजपा आईटी सेल जिला संयोजक और सह संयोजक की हुई नियुक्ति...विनय और कृष्णा को मिली जिम्मेदार... मस्तूरी: राशि स्टील एंड पावर कंपनी में गणतंत्र दिवस पर तिरंगे के अपमान का मामला..ब्लॉक एवं युवा कांग... चाकू दिखाकर स्कूल छात्रा का अपहरण और छेड़छाड़...पुलिस ने लिया तत्काल एक्शन, आरोपी गिरफ्तार, नगर पंचायत मल्हार में 77वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से संपन्न, अध्यक्ष धनेश्वरी धनेश्वर कैवर्त ने कार्या... रतनपुर: तेज रफ्तार पिकअप की टक्कर से घायल युवक की उपचार के दौरान हुई मौत... परिवार में छाया मातम,