रायगढ़

वेल्डर और फीटर का काम करने वाले निकले शातिर चोर…07 मोटर सायकल के साथ 03 आरोपी गिरफ्तार

रमेश राजपूत

रायगढ़ – बाइक चोरी एवं संपत्ति संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने एसपी दिव्यांग कुमार पटेल द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारियों को उनके क्षेत्र के संपत्ति संबंधी अपराधों में चालान हुए आरोपी तथा संदिग्ध व्यक्तियों पर निगाह रखकर कार्यवाही का निर्देश दिया गया है । इसी परिपेक्ष्य में थाना प्रभारी कोतरारोड निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी द्वारा मुखबिर लगाकर चोरी की बाइक में माल-मुल्जिम की पतासाजी की जा रही थी कि थाना कोतरारोड क्षेत्र से 20 जून को एक मोटरसाइकिल पैशन प्रो सीजी 13 एक्स 4228 चोरी हुई थी, मामले में थाना कोतरारोड में अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा 379 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी दौरान घटनास्थल एवं आसपास के सीसीटीवी फुटेज निकला गया, संदेही के फोटोग्राफ्स थाना प्रभारी ने अपने मुखबिरों को शेयर कर स्टाफ के साथ संदिग्ध की पतासाजी में जुटी हुई थी कि मुखबिर से चोरी हुए मोटरसाइकिल पैशन प्रो को ग्राम उच्चभिट्ठी में रहने वाला राकेश कुमार चंद्रा चोरी कर छिपाकर रखे होने की सूचना दिया, तत्काल कोतरारोड पुलिस द्वारा किरोड़ीमल नगर आजाद चौक के पास संदेही राकेश कुमार चंद्रा को हिरासत में लिया गया जिससे पूछताछ करने पर अपने साथी अखिलेश कश्यप मूल निवास ग्राम जोबी, नैला हाल मुकाम किरोड़ीमल नगर कोतरारोड के साथ 07 बाइक चोरी करना बताया, जिसमें एक जिंदल पार्किंग पतरापाली में पैशन प्रो मोटरसाइकिल CG13 AX 4228 को चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी राकेश कुमार चंद्रा ने 03 बाइक अपने पास और 02 बाइक को उसके साथी अखिलेश कश्यप तथा चोरी के 02 बाइक को उसके गांव के चाचा मनोज कुमार चंद्रा के पास बिक्री करने हेतु रखना बताया। कोतरारोड़ पुलिस ने आरोपी राकेश कुमार चंद्रा के कब्जे से मोटर साइकिल पैशन प्रो सीजी 13 एक्स 4228, एक बजाज पल्सर और एक HF Deluxe मोटर सायकल की जप्ती की गई है । आरोपी राकेश चंद्रा से मिली जानकारी पर पुलिस ने अखिलेश कश्यप को गणेश चौक उसके किराए के मकान में दबिश देकर हिरासत में लिया गया अखिलेश कश्यप से एक लाल रंग का हीरो सीडी डीलक्स और एक लाल काला रंग का पल्सर बाइक की जप्ती की गई है जिसके पश्चात पुलिस टीम ग्राम गलगलडीह थाना जैजेपुर आरोपी मनोज कुमार चंद्रा के निवास पर दबिश दिया गया जहाँ आरोपी से एक बाइक यामाहा R15 और एक हीरो होंडा मोटरसाइकिल सीजी 13 आर 9373 को उसके घर से बरामद कर जप्त किया गया है । आरोपियों की संख्या एक से अधिक होने तथा आरोपी मनोज चंद्रा द्वारा चोरी की संपत्ति रखने पर प्रकरण में धारा 34, 411 आईपीसी विस्तारित किया गया । आरोपियों से चोरी की कुल 7 बाइक कीमती ₹5,30,000 बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

गिरफ्तार आरोपी

(1) राकेश कुमार चंद्रा डोरीलाल उम्र 18 साल साकिन गलगलाडीह थाना जैजेपुर जिला सक्ती हाल मुकाम उच्चभिट्ठी थाना कोतरारोड़

(2) अखिलेश कुमार कश्यप पिता हरगोविंद कश्यप हाल मुकाम किरोड़ीमल नगर कोतरारोड़ जिला रायगढ़ मूल निवास कुलिकोटा ग्राम जोबी थाना नैला जिला जांजगीर, चांपा

(3) मनोज चंद्रा पिता मनहरण लाल उम्र 37 साल ग्राम गलगलाडीह थाना जैजपुर जिला सक्ती

वाहन चोरी का तरीका..

आरोपी राकेश कुमार चंद्रा तथा अखिलेश कुमार कश्यप स्थानीय प्लांट में ठेकेदार के अधीन वेल्डर और फीटर का काम करते थे । दोनों रायगढ़ से बाइक चोरी कर आरोपी राकेश कुमार के रिस्तेदार चाचा मनोज चंद्रा जो पूर्व में बोलेरो वाहन चोरी में चालान हुआ है के माध्यम से चोरी बाइक खपाते थे । दोनों आरोपी बाइक बड़े शातिर तरीके से लाॅक को तोड़कर और व्हीकल स्टार्ट पांइट शॉर्ट कर स्टार्ट कर लिया करते थे ।

बरामद बाइक-

(1) मो. सा. फैशन प्रो सीजी 13 एक 4228 कीमत ₹70000/- (2) एक बजाज पल्सर, इंजन नंबर DHZWDE53936, चेचीस नंबर MD2A11CZXDWE09608 कीमत 75.000/-

(3) HF Deluxe चेचिस नंबर MDZHACO43P9J55037 इंजिन नंबर HA11EBPQ9JO9959 है जिसका कीमत 75.000/-

(4) एक लाल काला रंग का हीरो कंपनी का सीडी डीलक्स, चेचिस नंबर MBLHAMAZG9195079 इंजन नंबर HA11EKG9J15288 कीमती 60000 रुपए

(5) एक लाल काला रंग का पल्सर, चेचिस नंबर MD2A11CY8JWA39746 इंजन नंबर DHYWJA43067 कीमत ₹60000

(6) यामाहा कंपनी का R15 चेचिस नंबर MEIRG6716L0029937 कीमत ₹12000

(7) एक हीरो होंडा मो. सा. CG13R9373

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी आकाश मरकाम व डीएसपी अखिलेश कौशिक के मार्गदर्शन पर चोरी के बाइक के आरोपियों की पताशाजी गिरफ्तारी में थाना प्रभारी कोतरारोड़ निरीक्षक श्रीनाथ त्रिपाठी, सहायक उपनिरीक्षक कुसुम केंवट, प्रधान आरक्षक करुणेश कुमार राय, प्रेम सिदार आरक्षक संदीप कौशिक, संजीव पटेल, साइबर सेल के आरक्षक प्रशांत पंडा एवं रविंद्र गुप्ता की अहम भूमिका रही है ।

error: Content is protected !!
Letest
ऑटो सवार महिला हुई उठाईगिरी की शिकार.. गले से सोने की चैन पार... साथ बैठी 2 अज्ञात महिलाओ ने दिया घट... बिलासपुर: अपराधी से सांठगांठ करने वाला पुलिस आरक्षक बर्खास्त.... एसपी रजनेश सिंह ने की सख्त कार्रवाई... लोन लेकर ट्रैक्टर खरीदने वाले ग्रामीण से श्रीराम फायनेंस कंपनी के फील्ड मैनजर ने की धोखाधड़ी.... रकम ... एनटीपीसी को TIME वर्ल्ड्स बेस्ट कंपनीज़ 2024 की सूची में किया गया शामिल...सतत प्रयास से सर्वश्रेष्ठ ... तेज रफ्तार हाइवा ने बाइक सवार युवकों को रौंदा,एक की मौत एक गंभीर,पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना पति पत्नी ने की फांसी लगाकर सामूहिक आत्महत्या... दीवार पर लिखा सूसाइड नोट....पुलिस ने शव कब्जे में ल... महामाया महाविद्यालय में नए जनभागीदारी समिति की बैठक संपन्न... विभिन्न कार्यो को लेकर दी गई स्वीकृति सड़क हादसा :- तेज रफ़्तार कैप्सूल ट्रक ने बाइक सवार को लिया चपेट में....जोरदार टक्कर से बाइक चालक की म... ह्यूमन ट्रैफिकिंग :- सक्ति जिले के 15 वर्षीय नाबालिग का मेरठ में हुआ अपहरण... सक्ति पुलिस ने यूपी पु... सड़क हादसा :- राजेन्द्र नगर चौक के पास ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा...मौके पर ही बाइक चालक की हुई मौत,