
रमेश राजपूत
अकलतरा – ग्राम कोटमी सोनार के स्टेशन मोहल्ला में रात्रि के समय एक विशालकाय मगरमच्छ घुस गया जिसे देखते ही लोगो की भीड़ इकट्ठा हो गई । ग्रामीणों द्वारा मगरमच्छ मिलने की सूचना वन विभाग को दिया गया। रात्रि डियूटी में रहे चौकीदार मनीष गेंदले,परमेश्वर दास,फिरत पटेल ने मौके पर जाकर मगरमच्छ को रेस्क्यू किया गया वही मगरमच्छ को क्रोकोडायल पार्क में छोड़ा गया।
आपको बता दे कि बारिश के मौसम आते ही कोटमी सोनार के खेत सड़क में मगर मिलने की खबर आम है जबकि शासन द्वारा करोड़ो रूपये के लागत से क्रोकोडायल पार्क का निर्माण किया गया है। ग्रामीणों ने बताया यह पांच फीट का मगर कर्रानाला बांध से निकलकर स्टेशन मोहल्ले में घुस आया था गांव के गली मोहल्ले में बरसात के समय मगर मिलते ही रहता हैं।जिसे पार्क में छोड़ा जाता है क्रोकोडायल पार्क में चार सौ से अधिक मगरमच्छ हो गए है।