रायगढ़

लाखों के अवैध कबाड़ के साथ 2 ट्रक और 2 माजदा जब्त…पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

भुवनेश्वर बंजारे

रायगढ़ – पूंजीपथरा पुलिस ने अवैध कबाड़ के खिलाफ़ कार्यवाही करते हुए 02 ट्रक और 02 माजदा वाहन को जब्त किया है। जिसमे 43 टन अवैध कबाड़ पुलिस ने बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार पूंजीपथरा पुलिस को सूचना मिली की क्षेत्र में अवैध रूप से कबाड़ का परिवहन किया जा रहा हैं जिसपर पूंजीपथरा पुलिस ने गेरवानी चौक और जिंदल गेट में घेराबंदी किया। जिसमे जिंदल गेट पूंजीपथरा के पास वाहन चालक कमलेश चौधरी के ट्रक क्रमांक सीजी 15 ईडी 9986 में लोड 16.260 टन कबाड़ (कीमत ₹3,52,000) तथा वाहन चालक अरविंद यादव के ट्रक क्रमांक सीजी 04 जेसी 6389 में लोड 13 टन कबाड़ (कीमत ₹2,86,000) का किया गया । इसी प्रकार गेरवानी चौक पर वाहन चालक सुभाष शर्मा के माजदा क्रमांक सीजी 13 एपी 2654 में 8.250 टन कबाड़ (कीमत ₹1,76,000) एवं गेरवानी चौक पर वाहन चालक गुड्डू कुमार गोस्वामी के माजदा सीजी 13 ए.आर. 1693 में 6 टन स्क्रैप (कीमत ₹1,32,000) की जप्ती की गई है ।

इस प्रकार चारों वाहन से कुल 43.51 टन लोहा-टीना का कबाड़ कीमत ₹9,46,000 का जप्त किया गया है, वाहन चालकों के पास कबाड़ परिवहन का वैध कागजात नहीं होने पर थाना पूंजीपथरा में इस्तगासा क्रमांक 4, 5, 6, 7/2024 धारा 41(1-4)सीआरपीसी/379 आईपीसी के तहत कार्यवाही किया गया है । थाने से निकलने के पश्चात वाहन चालकों द्वारा कार्रवाई को लेकर गवाहों को शिकायत कर कार्यवाही कराए हो कह कर गाली गलौज कर रहे थे जिन्हें पुलिस अधिकारियों द्वारा समझाइश दिया फिर भी वे पुलिस के समक्ष गवाहों से झगड़ा मारपीट पर उतारू हो गए शांति भंग की अंदेशा पर टीआई पूंजीपथरा द्वारा चारों वाहन चालकों पर पृथक-पृथक धारा 151/107,116(3)CrPC के तहत कार्यवाही किया गया है । उक्त मामले में थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक राकेश मिश्रा के नेतृत्व में कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक विजय एक्का, जयराम सिदार, प्रधान आरक्षक राम प्रसाद यादव, आरक्षक बालचंद राव, धर्मेंद्र प्रताप सिंह, अभिषेक द्विवेदी, विक्रम कुजूर, आदिकंद प्रधान शामिल थे ।

error: Content is protected !!
Letest
कोरबा और सक्ती जिले में हुई दुर्घटनाओं में 9 लोगों की मृत्यु : मुख्यमंत्री ने जताई गहरी संवेदना, प्र... VIDEO: जहरीली गैस रिसाव :- कुएं में उतरे 5 लोगों की हुई मौत, एक के बाद एक बचाने कर रहे थे प्रयास, क्... पुलिस ट्रांसफर:- बिलासपुर जिले में अब एसआई और एएसआई की निकली लिस्ट.... किया गया इधर से उधर सड़क हादसा :- 2 बाइक में आमने सामने हुई टक्कर, बाइक सवार 3 लोग हुए घायल...गंभीर हालत में सिम्स रिफर आधार कार्ड में फर्जी फोटो लगाकर बेंच दी किसी दूसरे की कार...ऑटो डील संचालक बना शिकार, 3 आरोपियों के ... पुलिस ट्रांसफर :- बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने बड़ी संख्या में हेड कांस्टेबल और कॉन्स्टेबल का किया तबादल... नई शिक्षा नीति पर शासकीय महामाया महाविद्यालय में कार्यशाला का आयोजन…विषय पर विशेषज्ञों ने दी जानकारी मस्तूरी :- हृदयविदारक घटना का हुआ खुलासा...24 दिनों की बच्ची को कुएं में फेकने वाली महिला गिरफ्तार, ... ट्रांसफर आदेश:- राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों का हुआ तबादला...कई डिप्टी कलेक्टर प्रभावित 896 जर्जर स्कूल भवनों का हो रहा कायाकल्प...स्कूल जतन योजना से दिया जा रहा नया रूप, 452 कार्य हुए पूर...