बिलासपुरसमस्या

चुचुहिया पारा शराब भट्टी हटाने की डेडलाइन हुई खत्म , विधायक का वादा बेअसर, नागरिकों में आक्रोश

डेस्क

शंकर नगर चुचुहियापारा शराब भट्टी को लेकर मोहल्ले वासियों का आक्रोश फिर से बढ़ने लगा है। नगर विधायक शैलेश पांडे ने आबकारी और जिला प्रशासन से चर्चा के बाद 10 दिन के भीतर शराब भट्टी हटाने का आश्वासन दिया था। 9 दिन बीत जाने के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी झांकने तक नहीं आए। नाराज मोहल्ले वासी अब सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलकर शिकायत करेंगे। तत्काल शराब दुकान हटाने उनसे मांग करेंगे। रहवासियों का कहना है कि कांग्रेस सरकार ने अगर एक्शन नहीं लिया तो उन्हें नाराजगी का सामना करना पड़ेगा।शंकर नगर शराब भट्टी हटाओ समिति के तत्वावधान में यहां के रहवासी पिछले दो साल से चुचुहियापरा पर शराब भट्टी को हटाने मांग कर रहे हैं। कांग्रेस महामंत्री राकेश सिंह से लेकर अटल श्रीवास्तव और नगर विधायक शैलेश पांडे नागरिकों की समस्या सुनने के बाद दुकान हटाने आश्वासन भी दिया। मोहल्ले वासियों के नाराजगी को देखते हुए 10 दिन का अल्टीमेटम जिला प्रशासन को दिया गया था। इसके बाद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिसे लेकर नागरिकों में भारी आक्रोश फिर से बढ़ गया है। नागरिकों का कहना है कि सरकार बदलने के बाद भी अधिकारियों का रवैया जस की तस है। कांग्रेस नेताओं को अधिकारी अभी भी सीरियसली नहीं ले रहे हैं। शनिवार को मुहल्ले वासियों ने मां नष्टी भवानी मंदिर प्रांगण में बैठक कर यह निर्णय लिया कि मंगलवार तक अगर सरकार इस पर एक्शन नहीं लेती है तो चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा। 100 मीटर के दायरे में सरकारी स्कूल मस्जिद और मंदिर के बीच शराब भट्टी वर्षों ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। बच्चे और युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं। क्षेत्र में क्राइम में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। शाम 4:00 बजते ही सड़क से महिलाओं का गुजरना मुश्किल हो जाता है। इतनी परेशानियों के बाद भी प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। बैठक में प्रमुख रूप से राकेश सिंह, उमेश चंद्र यादव, वासुदेव शर्मा, राजू एलुकर, अमित डोरस, मनीष शाह, रानू यादव, अजय यादव, मुन्ना यादव, मदन यादव, सुनील नानू यादव, सुरेश यादव, भाऊराव येलने, गोपी यादव, महेश सहित मोहल्ले के बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।शंकर नगर वार्ड नंबर 41 में पानी की समस्या विकराल है। विधायक शैलेश पांडे ने पानी टंकी पहुंचकर 24 घंटे में राहत पहुंचाने का दावा किया था यह भी खोखला साबित हुआ है। उनके जाने के बाद निगम अधिकारी आज तक ध्यान नहीं दिए जांच के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। गौरतलब है कि पानी टंकी को लेकर 1 दिन पहले भी सभापति अशोक विधानी से महिलाओं के बीच जमकर विवाद हुआ था जिसमें महिलाओं ने उन्हें खदेड़ भी दिया। आक्रोशित महिलाओं ने साफ कहा है कि जल्द पानी की समस्या हल नहीं हुई तो यहां तालाबंदी कर दी जाएगी।मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 17 जून को बिलासपुर आ रहे हैं। इस दौरान मोहल्ले वासियों का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम से मिलेंगे। शराब दुकान और पानी की समस्या का तत्काल निराकरण करने उन्हें ज्ञापन भी सौंपेंगे।

error: Content is protected !!
Letest
तालाब किनारे चल रहे जुए के फड़ में पुलिस ने की छापेमारी... मौके से 5 जुआरी गिरफ्तार, कब्जे से नगदी और... कोटा में कांग्रेस का चक्काजाम.... ग्रामीण क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं को लेकर जताया गया आक्रोश, बिलासपुर : थाना प्रभारियों का तबादला...एसएसपी ने किया फ़ेरबदल, रतनपुर में संजय सिंह राजपूत तो हिर्री ... बिलासपुर:- युक्तियुक्तकरण में हाईकोर्ट आदेश की अवमानना का मामला...डीईओ ने कनिष्ठ लेखा परीक्षक को किय... तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू...