छत्तीसगढ़बिलासपुर

महापौर के जनदर्शन में मिले 10 में से 7 आवेदनों का मौके पर ही किया गया निराकरण

अतिक्रमण हटाने और सफाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई कर सूचित करने के निर्देश दिए गए

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

मेयर किशोर राय के जनदर्शन में फरियाद लेकर आने वालों के आवेदन में तत्काल कार्रवाई की जा रही है। बुधवार को प्राप्त हुए 10 आवेदनों में से 7 आवेदन पर तत्काल कार्रवाई कर आवेदकों को लाभ दिलाया गया।
कुंभ दर्शन कर लौटने के बाद भी मेयर किशोर राय ने बुधवार को जनदर्शन कर लोगों की समस्याएं सूनी। इस दौरान आवास, राशन कार्ड, स्वच्छता, दिव्यांग राशन कार्ड के साथ सफाई व अतिक्रमण हटाने संबंधित 10 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें एक दिव्यांग को तत्काल दुकान आबंटित करने के साथ एक दिव्यांग का राशन कार्ड तत्काल जारी करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह अतिक्रमण हटाने और सफाई करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई कर सूचित करने के निर्देश दिए गए। इसी तरह अटल आवास अबंटन के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास आबंटन के हितग्राहियों को लाभ दिलाने अधिकारियों को बुलाकर चर्चा की गई। इसी तरह एक अन्य दिव्यांग को समाजकल्याण के तहत स्वरोजगार संबंधित योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए। इसतरह जनदर्शन में प्राप्त 10 में से 7 आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई की गई। मेयर किशोर राय ने कहा कि जनदर्शन शहरवासियों की समस्याओं व मांगों में त्वरित कार्रवाई के लिए शुरू की गई है। इसमें लोगों से प्राप्त होने वाले आवेदन पर संबंधित विभाग को तुरंत कार्रवाई कर लिखित में सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि वैसे शहर में चल रहे विकास कार्यों से लेकर सुविधाओं के विकास के लिए सतत् कार्य किए जा रहे हैं। लागातार शहर में चल रहे विकास कार्यों जैसे अमृत मिशन, सेंट्रल लाइब्रेरी, प्लेनेटोरियम, स्मार्ट सड़क निर्माण की मानिटरिंग के साथ निरीक्षण भी किया जा रहा है। इसी तरह जनदर्शन में शहरवासियों से रूबरू होकर शहर के विकास, बेहतर सुविधा के संबंध में सुझाव व मार्गदर्शन भी लिया जा रहा है।

error: Content is protected !!
Letest
अवैध नशीली टैबलेट की खेप पहुँचाने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे...कब्जे से 42 हजार की प्रतिबंधित दवा... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद...युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला, 5 आरोपी गिरफ्... तेलसरा में गौरा-गौरी मिटिंग के बाद खूनी विवाद, युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला...पेट की अंतड़िय... मोबाइल ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड के नाम पर 1.69 लाख की ऑनलाइन ठगी...सरकंडा थाने में मामला दर्ज खनिज विभाग की छापामार कार्रवाई... अवैध खनन और परिवहन करते 08 वाहन जब्त, दूसरी पत्नी के विवाद में पहली पत्नी पर ब्लेड से जानलेवा हमला....आरोपी पति पर मामला दर्ज चरित्र शंका में पत्नी की कुल्हाड़ी मारकर हत्या, कोटा पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार सूर्य उपासना का सबसे बड़ा महापर्व... श्रमदान कर छटघाट में की गई सफाई...रविवार को खरना पूजा के साथ शुर... शराब के लिए पैसे नही देने पर ग्रामीण की गला घोंटकर हत्या.... दो आरोपी गिरफ्तार मस्तूरी में धर्मांतरण का मामला उजागर...पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया अपराध, प्रार्थना सभा ...