मस्तूरी

VIDEO: मस्तूरी :- माँ के बगल में सो रही 24 दिनों की नवजात हुई गायब…घटना से मचा हड़कंप, पुलिस जुटी तलाश में,

उदय सिंह

बिलासपुर – जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किरारी में बेहद ही आश्चर्यजनक मामला सामने आया है, जिसमें रविवार की रात लगभग 2 से 2:30 बजे के करीब जब एक महिला की नींद खुली तो उसकी 24 दिनों की नवजात बच्ची गायब थी, घटना की जानकारी उसने अन्य परिजनों को दी और बच्ची की तलाश शुरू हुई जो सोमवार शाम तक नही मिली थी। घटना की जानकारी देर रात ही पुलिस को भी दी गई, तब से लेकर पुलिस विभिन्न पहलुओं पर अपनी जांच में जुटी हुई है। मिली जानकारी के अनुसार ग्राम किरारी में एक किसान परिवार में रविवार की रात अपनी माँ के बगल में सो रही 24 दिनों की नवजात बच्ची आश्चर्यजनक रूप से गायब हो गई है, जिसकी भनक माँ को तब हुई जब वह जागी और बच्ची को अपने पास नही पाई, जिसने इसकी जानकारी अन्य सदस्यों को दी और सभी तरफ तलाश की गई लेकिन बच्ची नही मिली, इस पर घटना की सूचना मस्तूरी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुँच जांच में जुट गई है।

क्षेत्र में मचा हड़कंप….

24 दिनों की बच्ची के घर से गायब होने की जानकारी लगते ही आस पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, जो सभी किसी अनहोनी की आशंका से भयभीत है, हालाकि पुलिस सभी संभावनों पर अपनी तलाश में जुटी हुई है।

3 बेटियों में सबसे छोटी थी बच्ची..

मिली जानकारी के अनुसार महिला की 2 बेटियां और है जिनमे पहली बेटी 4 साल की और दूसरी 2 साल की है, वही यह तीसरी बेटी महज 25 दिनों की है जो गायब हो गई है।

पुलिस अपराध दर्ज कर जुटी जांच में..

मिली जानकारी के अनुसार थाना मस्तूरी में ग्राम किरारी से 24 दिन की बच्ची की गुमने की रिपोर्ट आने पर धारा 137 (2)BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है। विवेचना में घटनास्थल पर जाकर गुम बालिका के माता-पिता एवं घर में रहने वाले परिजनों से पूछताछ की गई । मौके का मुआयना करने पर घर में प्रवेश करने का एक दरवाजा है एवं छत में एक दरवाजा है। पूछताछ पर बालिका की माता ने बताया कि उसकी 3 बेटियां हैं ,जिसमे से सबसे छोटी बेटी को रात्रि 2- 2.30 के बीच बिस्तर में नहीं पाना बताया एवं उसके उपरांत घर एवं आसपास खोजना बताया। घर वालों ने अपने बयान में सोने से पूर्व दोनो दरवाजों को खुद ही अंदर से बंद करना एवं उनके द्वारा खुद ही उसको खोलना बताया है । इस दौरान बच्ची का गुमना भी उनके द्वारा ही बताया गया जो कि अपने आप में एक आश्चर्यजनक घटना है। घटना के संबंध में सभी पहलुओ पर पुलिस द्वारा जांच कर विवेचना की जा रही है।

error: Content is protected !!
Letest
जमीन के फर्जी दस्तावेज से 1 करोड़ 75 लाख रुपए की ठगी का मामला...1 आरोपी गिरफ्तार, बिलासपुर:- अज्ञात महिला की हत्या की गुत्थी सुलझी, 12 घंटे में आरोपी पति गिरफ्तार...चरित्रशंका बनी हत... भाजपा मल्हार मंडल के अध्यक्ष बने रंजीत सिंह ठाकुर, कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल ठगी की रकम म्युल एकाउंट से निकालने वाला गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे....जांच जारी, भाजपा ने बिलासपुर जिले के शेष मंडल अध्यक्षों की घोषणा...इन्हें मिली जिम्मेदारी, अवैध संबंधों की कीमत बनी मौत.... दोस्त ही निकला कातिल, रेलवे ट्रेक पर मिली थी लाश, डिप्टी कलेक्टर नितिन तिवारी बनाये गए कोटा एसडीएम....कलेक्टर ने जारी किए आदेश, बस की टक्कर से दो युवक गंभीर रूप से घायल...होली की खुशियां हुई फीकी, पथरिया मोड़ के पास हुई दुर्घटना, विधायक लहरिया ने आदिम जाति कल्याण विभाग के अनुदान मांगों के चर्चा में लिया हिस्सा, जर्जर छात्रावासों... शासकीय कार्यालयों में बायोमेट्रिक मशीन से होगी हाजरी....उपस्थिति के आधार पर वेतन जारी करने के निर्दे...