
डेस्क
मुंगेली- लालपुर थाना अंतर्गत ग्राम भालूखोन्दरा स्कूल से दिनदहाड़े महिला अतिथि शिक्षक को 4 लोगो के द्वारा अपहरण करने का मामला सामने आया है। पूरा मामला ग्राम भालुखोन्दरा का है जहां हाई स्कूल में अतिथि शिक्षक रूप में नवागांव ठेलका की युवती को पदस्थ किया गया है जिसे दिनदहाड़े 4 लोगो ने मिलकर अगवा कर लिया। घटना के वक्त स्कूल में महिला शिक्षक के अलावा अतिथि शिक्षक मौजूद थे जो कि स्कूल के अतिरिक्त भवन में बच्चों को पढ़ा रहे थे महिला शिक्षक के अगवा होने के तुरंत बाद इसकी जानकारी शिक्षकों के द्वारा पुलिस को दी गई जिसके बाद लालपुर पुलिस और एसडीओपी हरकत में आए
जिसके बाद साइबर सेल की मदद से महिला शिक्षक की मोबाइल लोकेशन ट्रेस की गई जिसमें पता चला कि महिला शिक्षक कबीरधाम जिले के बोड़ला थाना अंतर्गत आसपास में है जिसकी सूचना पंडरिया एसडीओपी और बोड़ला थाना प्रभारी को दी गई जिस पर नाकेबंदी की गई साथ ही कबीरधाम जिले के 112 की टीम की मदद से महिला शिक्षक और दो आरोपियों रमेश कुर्रे और सूर्य को पकड़ा गया जिन्हें लेने के लिए लालपुर टीआई बोड़ला थाना रवाना हुए। प्रत्यक्षदर्शी छात्रों ने बताया कि दोपहर में शिक्षिका क्लास में पढा रही थी उसी दौरान कुछ लोग आए मैडम को बाहर बुलाये जिसके बाद उन लोगो ने मैडम को गाड़ी में जबरन बैठाकर ले गए।