बिलासपुर

ब्लैक स्पॉट का निरीक्षण करने निकले कलेक्टर-एसपी…जाम एवं दुर्घटना से बचने यातायात नियमों का पालन करने अपील

बिलासपुर – कलेक्टर अवनीश शरण और एसपी रजनेश सिंह ने सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कल 9 जुलाई को लेने के बाद आज अधिकारियों के साथ मिलकर ब्लैक स्पॉट और व्यस्ततम चौक-चौराहों का निरीक्षण किया। उन्होंने शहर की ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने जरूरी निर्देश दिए। शहर के लोगो को सुगम यातायात की सुविधा मिल सके इसके लिए पुलिस यातायात, नगर निगम और परिवहन विभाग को मिलकर कार्य करने कहा। कलेक्टर ने जाम एवं दुर्घटना से बचने के लिए यातायात नियमों का पालन करने की अपील जिले के नागरिकों से की है।

कलेक्टर ने दौरे की शुरूआत ब्लैक स्पॉट सेंदरी चौक से की। 500 मीटर के दायरे में तीन वर्षाें में कम से कम 5 गंभीर सड़क दुर्घटना हुई हो, जिसमें व्यक्ति गंभीर रूप से घायल या उसकी मृत्यु हुई हो, ऐसे स्पॉट को ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हांकित किया जाता है। कलेक्टर ने यहां रम्बल स्ट्रीट और कैट-आई लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ ही एनएचएआई को सड़क से मवेशी हटाने के सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके बाद सकरी-पेण्ड्रीडीह बायपास का जायजा लिया।

यहां की सड़क में गड्ढों को भरने के निर्देश दिए गए। डिवाईडर एवं ग्रिल की साफ-सफाई करने कहा। कलेक्टर ने यहां सूचनात्मक बोर्ड लगाने कहा, जिससे यात्रियों को भटकना न पड़े। हाईकोर्ट से लेकर नेहरू चौक तक डिवाईडर की साफ-सफाई, पौधों की छंटाई, सड़क के दोनों ओर साफ-सफाई करवाने के निर्देश नगर निगम को दिए। कलेक्टर ने कहा कि स्ट्रीट लाईट हमेशा चालू स्थिति में होने चाहिए।

इसके बाद कलेक्टर-एसपी ने शहर के व्यस्ततम महाराणा प्रताप चौक का जायजा लिया। यहां लेफ्ट टर्न क्लियर करने के निर्देश दिए। चौक के बाएं ओर के सिग्नल को थोड़ा पीछे शिफ्ट करने कहा। ट्रैफिक में व्यवधान बन रहे टीन शेड को हटाने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने यहां गड्ढों को ठीक करने कहा। निरीक्षण के दौरान एडीएम आरए कुरूवंशी, एडिशनल एसपी ट्रैफिक नीरज चंद्राकर, डीएसपी संजय साहू, नगर निगम के एडिशनल कमिश्नर खजांची कुमार सहित पीडब्ल्यूडी एवं अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

error: Content is protected !!
Letest
पचपेड़ी: तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवारो को लिया चपेट में, ट्रैक्टर छोड़ मौके से फरार हुआ चालक,2 ग... युवक की संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटकती मिली लाश,मल्हार चौकी क्षेत्र का मामला,पुलिस जुटी जांच में लापरवाही से बाइक चला रहे युवकों को बुजुर्ग ने दी नसीहत...युवको ने बुजुर्ग की कर दी पिटाई हुई मौत, बिलासपुर सड़क हादसा :- एक्टिवा सवार 2 लोगों को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर....हुई दर्दनाक मौत, सिरगिट्टी... चक्रवाती तूफान "डाना" का असर.... कई ट्रेनों को किया गया रदद्, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में हाई अलर्ट, आईएएस ट्रांसफर:- प्रदेश के कई आईएएस अधिकारियों के प्रभार में हुआ बदलाव, कलेक्टर भी बदले गए, देखिए लि... सहकारी समिति कर्मचारी संघ ने धरना प्रदर्शन कर दी चेतावनी....लंबित 3 माँगो पर नही हुई कार्रवाई तो करे... इनोवा कार में गांजे की अवैध तस्करी करते 2 आरोपी गिरफ्तार... कब्जे से 2 लाख का गांजा और कार जब्त, माम... मल्हार: जुआरियों के एक और फड़ में पुलिस ने की घेराबंदी, मौके से 3 जुआरी चढ़े हत्थे, कब्जे से नगदी और त... चाकूबाजी :- सरकंडा थाना क्षेत्र में बीती रात फिर चाकूबाजी की घटना....1 युवक हुआ घायल, कई आरोपियों ने...