रतनपुर

सीएचसी रतनपुर का आपरेशन थियेटर जल्दी शुरू करने सीएमएचओ ने दिए निर्देश, प्रसव की जटिलता परिस्थितियों में रेफर से मिलेगी गर्भवती महिलाओं को राहत

जुगनू तंबोली

रतनपुर – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर में जल्दी ही आपरेशन थियेटर काम करना शुरू कर देगा। इससे प्रसव की जटिल परिस्थितियों का सामना कर रही गर्भवती महिलाओं को बिलासपुर रेफर करना नहीं पड़ेगा। यही उसका आपरेशन कर प्रसव कराया जाएगा। इस काम के लिए पहले से ही महिला रोग विशेषज्ञ और सर्जन पदस्थ है। आपरेशन थियेटर का निर्माण भी हो चुका है। कुछ नए उपकरणों की खरीद जल्दी ही की जाएगी। यह बात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेश शुक्ला ने कही।शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेश शुक्ला ने औचक निरीक्षण किया। इस दौरान स्वास्थ्य केन्द्र की व्यवस्था बेहतर बनाने और समस्यों का जल्द निराकण के निर्देश प्रभारी अधिकारी को दिया। डाॅ. शुक्ला ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बन रहे आपेरशन थेयटर का भी निरीक्षण किया।

स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारी डाॅ. अविनाश सिंह ने बताया कि आपरेशन थेयटर के लिए कक्ष निर्माण हो गया है। कुछ उपकरणों कमी के कारण अभी तक शुरू नहीं किया गया है। इस डाॅ. शुक्ला ने कहा जल्दी आपरेशन थेयटर करने और जरुरी उपकरणों की सप्लाई जल्दी करने का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल में पहले से ही दो महिला रोग विशेषज्ञ कार्य रत है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रतनपुर में आपरेशन थियेटर के शुरू हो जाने से प्रसव की जटिल परिस्थितियों में आपरेशन कर गर्भवती महिलाओं का आपरेशन कर प्रसव कराया जा सकेगा इससे प्रसव के लिए बिलासपुर रेफर नहीं करना पड़ेगा।

ब्लड जांच के लिए आएगी नई सीबीसी मशीन

डा. शुक्ला को ब्लड जांच करने के सी.बी.सी. मशीन खराब के भी खराब हो ने की जानकारी दी गई। इस पर सी.एम.एच.ओ ने कहा जिला मुख्यालय से जल्दी नया सी.बी.सी. मशीन उपलब्ध कराया जायेगा । जिसके बाद सभी प्रकार के जांच शीघ्र होगा। निरीक्षण के बाद उन्होंने स्टाफ व फील्ड वर्क का मीटिंग ली। इसमें उन्होंने मैदानी अमले को सभी राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रमों का सुचारू रूप से बेहतर संचालन कर हितग्राहियों को लाभ दिलाने के निर्देश दिए। वही अस्पताल में भर्ती मरीजों को डाईट चार्ट के अनुसार भोजन देने के निर्देश दिए।

घर घर सर्वे कर आयुष्मान कार्ड बनाने के निर्देश

सीएमएचओ डाॅ शुक्ला ने निर्देश दिया कि अधिक से अधिक लोगो को शासन की आयुष्मान योजना के तहत लाभ मिले इसलिए स्वास्थ्य कार्यकर्ता क्षेत्र के आस पास के गांव मे घर घर जाकर सर्वे करे कि किसका स्मार्ट कार्ड बना है यदि जिनका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है यदि जिनका आयुष्मान कार्ड नही बना है उनका आयुष्मान कार्ड का तत्काल बनवाएं।

error: Content is protected !!
Letest
जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित, फाउंडेशन क्रिकेट एकेडमी खेल मैदान में आज से शुरू होगा सोसाइटी प्रीमियर लीग, फ्लड लाइट क्रिकेट प्रतिय... एएसपी, डीएसपी ट्रांसफर: 60 पुलिस अधिकारियों का तबादला...इन जिलों में किया गया फेरबदल,