
रमेश राजपूत

बिलासपुर- शहर की एक बेटी ने इंटरनेशनल लेवल कॉम्पिटिसन में फस्ट प्राइज हासिल कर अपने माता पिता के साथ ही जिले का नाम रौशन किया है। बिलासपुर के सोनगंगा कालोनी निवासी दीपेंद्र शर्मा की पुत्री वंशिका ने इंटरनेशनल फ़ेस्टिवल ऑफ डांस एंड म्यूजिक के स्टेज पर भारतीय कत्थक नृत्य की ऐसी छटा बिखेरी की देखने वाले प्रभावित हुए बगैर रह नही सके और तालियों की गड़गड़ाहट से उस परफार्मेंस की सराहना की, यहाँ तक कि डांस को जज करने बैठे ज्यूरी मेंबर ने भी वंशिका की इस कला का लोहा माना और उसे विजेता घोषित कर दिया।

अखिल लोककला कल्चरल ऑर्गनाइजेशन पुणे के द्वारा मलेशिया क्वालालंपुर में आयोजित इस फ़ेस्टिवल में बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए थे, जहाँ एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस स्टेज में सामने आए। जिसमे शहर की कत्थक नृत्यांगना वंशिका शर्मा ने भी अपना परफॉर्मेंस दिया से खूब सराहना मिली और साथ ही फस्ट प्राइज का तोहफा।