जांजगीर चाँपा

खेत में मिली नवजात बच्ची, मौके पर प्रसव करा फरार हुई कलयुगी मॉ…..डायल 112 ने पहुँचाया हॉस्पिटल

रमेश राजपूत

जांजगीर-चांपा – जिले के पामगढ़ के एक खेत में नवजात बच्ची मिली है बच्ची पूरी तरह स्वस्थ बताई जा रही है ऐसी संभावना जताई जा रही है की मौके पर ही डिलीवरी हुई होगी जिसे लोक लाज के भय से मॉ छोडकर फरार हो गई है। मामले की सूचना गांव की सरपंच विभा डमरू मनहर ने पुलिस की डायल 112 को फोन पर दी जिसके बाद उसे खेत से पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने परीक्षण उपरांत बच्ची को स्वस्थ पाया है।  वर्तमान में बच्ची की निगरानी डॉक्टरों के द्वारा की जा रही है। फिलहाल बच्ची के माता-पिता की कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है यह पूरा मामला ग्राम पंचायत भुईगांव का है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत भुईगांव में आज सुबह लगभग 6ः00 बजे खेत में काम करने गये किसी व्यक्ति ने छोटी बच्ची के रोने की आवाज सुनी जिसके बाद उसने इसकी सूचना गांव के सरंपच और ग्रामीणों को दी गई मौके पर पहुंचे सरपंच और मितानिनों ने नवजात बच्ची को सुरक्षित अपने साथ घर लेकर गये और इसकी सूचना पुलिस की डायल 112 को दी गई। डायल 112 की टीम बच्ची को पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गई जहां डॉक्टरों ने बच्ची का परीक्षण किया और उसे स्वस्थ बताया।  फिलहाल बच्ची डॉक्टरों की निगरानी में है। 

मौके पर ही प्रसव होने की संभावना

मितानिनों और सरपंच ने बताया कि खेत में जिस जगह बच्ची मिली है वहां आस-पास बड़ी मात्रा में खून फैले हुआ है मौके को देकर यह पूरी तरह से प्रतीत हो रहा है कि खेत में ही प्रसव कराया गया हे जिसके बाद मौके से मॉ नदारद हो गई। मितानिनों की टीम को अलर्ट की यह पता लागने का प्रसास किया जा रहा है कि आस पास के क्षेत्र में ऐसी कौन सी महिला या युवती गर्भवती थी।

error: Content is protected !!
Letest
पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि... मस्तूरी: छत का सपना, भ्रष्टाचार ने छीना....आवास मित्र ने 95 हजार डकारे, हितग्राही आज भी बेघर तालापारा में जुआरियों पर पुलिस की कार्यवाही...खुलेआम जुआ खेल रहे 11 आरोपी गिरफ्तार, मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश