भुवनेश्वर बंजारे
जांजगीर – फिल्मी स्टाइल में कंटेनर वाहन को रोककर ड्राइवर से लूटपाट और डीजल की लूट करने वाले आरोपी को बलौदा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना को अंजाम देने प्रयुक्त बोलेरो वाहन को पुलिस ने जब्त किया है। मामले में चार आरोपियों को पुलिस ने पहले ही सलाखों के पीछे भेज दिया था। वही पांचवे आरोपी को अब गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार बलौदा थाने में 21.03.2024 को मजगंवा निवासी जागेश्वर कुर्मी जो की कंटेनर क्रमांक एमपी-17 सी-6267 का ड्राइवर है। उसने लिखित शिकायत दर्ज कराई की दिनांक 21.03.2024 को रात्रि करीबन 01ः00 बजे वह कंटेनर को कंट्रक्सन साईड में ले जा रहा था कि एसएसवी अस्पताल के सामने मेन रोड बलौदा के पास पहुंचा था कि पीछे तरफ से आ रही सफेद कलर का बोलेरो वाहन में सवार व्यक्तियों द्वारा इसकी गाडी को हाथ दिखाकर रोकवाया तब प्रार्थी के अपनी गाडी रोकी उसी समय सफेद बोलेरो में सवार अज्ञात व्यक्ति द्वारा प्रार्थी को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए अपने हाथ में रखे लोहे के राड से मारा जिससे बांये पैर, कमर में चोंट लगा है और प्रार्थी के जेब में रखे 2200 रूपये को छीन लियाऔर उसके अन्य 02 साथी जो सफेद बोलेरो वाहन में सवार थे के द्वारा बडी-बडी जरिकेन डिब्बा लेकर आये और बारी-बारी से 200 लीटर डीजल को जरिकैन डिब्बा में भरकर लुट कर अकलतरा तरफ भाग गए थे। इधर मामले में पुलिस ने जांच के बाद बिरगहनी निवासी शेखर चंद्रकार , उमरांव पाटले उर्फ नानु पाटले , तनौद निवासी विजय कुमार साहू , अनुराग लहरे उर्फ टेंगना को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि घटना के मुख्य आरोपी बिरगहनी निवासी दिलेश कुमार कुर्रे फरार चला था। जिसकी तलाश पुलिस कर रही थी। इसी बीच बलौदा पुलिस को आरोपी के ठिकाने का पता चला जिसपर पुलिस ने आरोपी के घर में दबिश देकर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। जिसके कब्जे से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बोलोरो वाहन क्रमांक CG 12 BM 7456 को जब्त कर लिया है। उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक कुमार वैष्णव थाना प्रभारी बलौदा, प्र0आर0 गजाधर पाटनवार, आर0 श्याम राठौर, युवराज सिंह एव थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।