पचपेड़ी

अग्निवीर आर्मी की फिजिकल ट्रेनिंग के लिए सुबह दौड़ लगा रहे युवकों से लूट की घटना…कार सवार आरोपियों ने 2 युवकों को बनाया शिकार

उदय सिंह

मस्तूरी/पचपेड़ी – थाना क्षेत्र में अज्ञात कार सवारों ने दो जगहों से अग्निवीर आर्मी की तैयारी करने सुबह दौड़ लगा रहे युवकों से मोबाइल पर बात करने के बहाने मोबाइल को लेकर भागने का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ी थाना क्षेत्र ग्राम जोंधरा निवासी रतन पटेल सुबह 5,30 बजे के आसपास दौड़ करने मेन रोड पर अपने साथियों के साथ चल रहे थे तभी पीछे तरफ से आ रही व्हाइट कलर की कार सवारों ने युवकों से किसी से बात करने के बहाने मोबाइल में फोन नम्बर लगाने को बोला जिस पर युवक ने जेब से मोबाइल को निकाल हाथ मे रख ही पाया था।जिसके बाद अज्ञात कार सवारों ने झपटा मार मोबाइल को लूट लिया और मौके से फरार हो गया।जिसके बाद युवकों ने डायल112 को घटना की सूचना दी। वही दूसरी घटना 5:45 बजे के आसपास पचपेड़ी थाना क्षेत्र के ही ग्राम बिनौरी में भी सुबह सुबह फिजिकल की तैयारी करने दौड़ रहे गोविंद राम यादव पिता जगेश्वर प्रसाद यादव से पचपेड़ी तरफ से आ रही अज्ञात कार सवारों ने फिर वही टेक्नीक आजमाते हुए युवकों से बात करने मोबाइल में नम्बर डायल करने को कहा जब जेब से मोबाइल को निकाल अज्ञात कार सवारों के बताए हुए नम्बर को डायल कर ही रहा था तभी झपटा मार मोबाइल को लूट अज्ञात कार सवार मल्हार की ओर भाग निकले इन दोनों ही मामलों में पचपेड़ी पुलिस से शिकायत की गई है। वही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पुलिस का नही है डर

जिस तरह अज्ञात कार सवारों ने युवकों से मोबाइल की लूटपाट की है इससे अंदाज लगाया जा रहा है। आरोपियों को पुलिस का ख़ौफ़ नही है। क्योंकि जिन जगहों में घटना को अंजाम दिया गया है उस क्षेत्र में 2 थाना और एक चौकी का क्षेत्र पड़ता है। फिर भी अज्ञात कार सवार मोबाइल लूट आसानी से फरार हो गए।

सावधान रहने की जरूरत

ग्रामीण क्षेत्रो में अधिकांश गाँवो के मेन रोड पर हमेशा दर्जनों की संख्या में प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग लेने वाले सड़क में दौड़ लगाते रहते है। इस लूटपाट की घटना से सबक लेने की जरूरत है। ताकी आगे ऐसी कोई घटना न घट सके।

error: Content is protected !!
Letest
दिल दहला देने वाला हत्याकांड.... प्रेम प्रसंग, पारिवारिक साजिश और पत्नी के साथ 3 साल के मासूम की निर... भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या की रची गई थी साज़िश... एक बार हुई चूक, दूसरी बार मे उतारा मौत के घाट, ... जांजगीर-चांपा पुलिस ने अंतरजिला केबल तार चोरी गिरोह का किया भंडाफोड़....11 आरोपी गिरफ्तार अवैध रूप से फ्लाई ऐश डंपिंग का खुलासा, 6 करोड़ की संपत्ति जब्त...पर्यावरण को क्षति पहुँचाने का मामला पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर 115 शहरों में अटल परिसरों का होगा लोकार्प... बिलासपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना में फर्जीवाड़ा... रोजगार सहायक बर्खास्त जनदर्शन में बड़ी संख्या में पहुँचे फरियादी... सीपत और मस्तूरी से भी पहुँचे लोग, रखी अपनी अपनी समस्याए... जेएसडब्ल्यू प्लांट के गेट के सामने प्रदर्शन करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार... अवैध पैसों की मांग करने का... ट्रक चालक से 13 लाख की लूट का मामला....पुलिस ने एक आरोपी को झारखंड से किया गिरफ्तार, अन्य फरार आरोपि... भ्रष्टाचार पर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का कड़ा रुख... तीन अभियंता निलंबित,