रमेश राजपूत
बिलासपुर – रतनपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लखराम निवासी सोनू केंवट ड्राइवर है। मंगलवार की सुबह वह काम पर गया था। उसकी पत्नी पुनिता केंवट भी खेत गई थी। दोपहर करीब 12 बजे पति-पत्नी काम के बाद घर आए। इसी दौरान दोनों के बीच घरेलु काम की बात को लेकर विवाद हो गया। इससे गुस्से में आए युवक ने अपनी पत्नी की पिटाई कर दी। मारपीट से पुनिता के सिर में गंभीर चोटे आई। उसके परिवार वालों ने घायल पुनिता को बिलासपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। अस्पताल में उपचार के दौरान शनिवार की शाम महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना पर सरकंडा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। साथ ही युवक को गांव से हिरासत में लिया गया है। रविवार को शव का पीएम कराया जाएगा।