
भुवनेश्वर बंजारे
रायगढ़ – पुरानी रंजीश और मजदूरी के पैसे की मांग को लेकर हुए विवाद में मारपीट से मजदूर की मौत हो गई थी, मामले में आरोपी को लैलूंगा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार 17/07/2024 को नहर पारा लैलूंगा में रहने वाले असवत सारथी (उम्र 32 साल) द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 16 जुलाई को मोहर्रम का त्यौहार था इसका साला नाजिम खान (उम्र 32 साल) जो नहरपारा के भरत शर्मा उर्फ मुंडा के साथ मजदूरी करता था। भरत शर्मा उर्फ मुंडा से मजदूरी का बचा पैसा मांगने गया था। जहां भरत शर्मा ने नाजिम खान को पूर्व विवाद रंजीश को लेकर डंडा और पत्थर से मारपीट किया। जिससे आहत नाजिम खान को लैलूंगा अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद उसको गंभीर हालत में रायगढ़ से डीकेएस अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया । जहां 22 जुलाई की रात आहत नाजिम खान की मौत हो गई। जिसके बाद लैलूंगा पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी खोजबीन शुरू की। जहा मुखबिर से सूचना मिलने पर आरोपी भरत शर्मा उर्फ मुंडा के ठिकाने में दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। गिरफ्तारी में थाना प्रभारी लैलूंगा निरीक्षक राजेश जांगड़े, उप निरीक्षक मान कुंवर सिदार, प्रधान आरक्षक सुमेश गोस्वामी, राम रतन भगत, आरक्षक हिलारियुस तिर्की, सुमित एक्वा की अहम भूमिका रही है।