
भुवनेश्वर बंजारे

बिलासपुर – शहरीय इलाको के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी नशीली दवाओं का अवैध कारोबार पनपने लगा है। जिसको लेकर स्थानीय पुलिस छोटे मोटी कार्यवाही कर ही अपनी पीठ थपथपा रही है। इसी कड़ी में गुरुवार को चकरभाठा पुलिस को सूचना मिली कि अज्ञात युवक नशीली दवाओं को खपाने के चक्कर में घूम रहा था। जिसपर चकरभाठा पुलिस ने टीम गठित कर मौके पर दबिश दी। जहाँ लाल कलर के हौंडा साइन वाहन क्रमांक 10 डब्ल्यू 1268 में एक युवक से लाल कलर के थैले में नशीली दवाई बरामद की गई। पूछताछ में युवक ने अपना नाम पंकज तिवारी बताया है। जो वर्तमान में चांटीडीह संजय नगर ईरानी मोहल्ला में रहना बताया है। पुलिस ने जब युवक की तलाशी ली तो युवक के कब्जे से नाईट्रोसन 42 पत्ता कुल 420 नग कीमती 1806 रू . , होण्डा साईन मोटर सायकल क सीजी 10 डब्ल्यू 1268 कीमती 20000 रू . एक रीयल मी.आर. एम.एक्स . 1441 मोबाईल कीमती 5000 रू जब्त किया है। मामले में आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुखनंदन पटेल , उप.निरी . रामाश्रय यादव , सउनि एच.आर.वर्मा , प्र.आर. 89 दीपक किण्डो , आर . 1212 आकाश मनहर , आर . 237 गौकरण सिन्हा एवं आर . 1468 लोकेन्द्र पैकरा , आर . 256 हरवेन्द्र खुंटे का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा है ।