
उदय सिंह
मस्तूरी- शहरीय क्षेत्रों के बाद अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी चोर अपनी दहशतगर्दी पैदा करने आतुर है। जिसपर अंकुश लगाने स्थानीय पुलिस नाकामयाब होती नजर आ रही है। ताजा मामला ग्राम गतौरा का बताया जा रहा है, जिसमे अज्ञात चोरों ने किराना दुकान को अपना निशाना बनाया है। जहां अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर दुकान से नगदी सहित 21000 रुप्ए कीमती सामान पर अपना हाथ साफ किया है। जानकारी के अनुसार ग्राम गतौरा में बाजार पारा में स्थित किराना दुकान संचालक गुलाब चंद्र राठौर रोजाना की तरह ही मंगलवार 8 बजे दुकान बंद करके दुकान से लगे हुए अपने मकान में चला गया था और खाना खाकर परिवार के साथ घर में सो गया।
बुधवार की सुबह करीब 06.00 बजें गुलाब चंद्र राठौर को उनके पड़ोसी रामकली चंद्राकर ने सूचना दी कि उनकेे दुकान का दरवाजा खुला हुआ हैं, जब मौके पर दुकान संचालक पहुंचा तो दुकान में रखे सामान को बिखरा देख उसके होश उड़ गए जब उसने दुकान के पीछे जाकर जांच की तो पता चला की खिड़की में लगे रॉड को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाल कर दुकान अंदर प्रवेश कर दुकान के गल्ला में रखे नगदी 10,000 रूपये जिसमें सिक्का, एक बोरी राजश्री, सिगरेट सामान लेकर अज्ञात चोर रफूचक्कर हो गए।
मामले की शिकायत प्रार्थी दुकान संचालक ने मस्तूरी थाने मे की है मस्तूरी पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ 380,457-IPC के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।