
जुगनू तंबोली
रतनपुर – करैहापारा चौहानपारा निवासी देवकुमार टण्डन पर उसके ही बड़े भाई सुरेन्द्र टण्डन ने टंगिया से हमला कर घायल कर दिया। घटना 31 मई 2025 की रात करीब 9 बजे की है। मिली जानकारी के अनुसार, देवकुमार टण्डन अपने घर में थे तभी बाहर लड़ाई-झगड़े की आवाज सुनकर बाहर निकले। उन्होंने देखा कि उनका बड़ा भाई सुरेन्द्र पड़ोसी ज्ञानचंद टण्डन से विवाद कर गाली-गलौच कर रहा था। जब देवकुमार ने सुरेन्द्र को ऐसा करने से मना किया तो वह आगबबूला हो गया और गंदी-गंदी गालियां देते हुए टंगिया से हमला कर दिया। हमले को रोकने की कोशिश में देवकुमार के दाहिने हाथ की कलाई पर चोट आई। घायल देवकुमार की शिकायत पर थाना रतनपुर पुलिस ने आरोपी सुरेन्द्र टण्डन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 115(2), 296 और 351(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।