
जुगनू तंबोली
रतनपुर – पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि सांधीपारा में दीपक केवंट नामक व्यक्ति अपने घर में शराब रखकर बिक्री कर रहा है कि सूचना पर थाना रतनपुर के द्वारा मौका तस्दीक कार्यवाही पर रवाना हुवें जंहा सांधीपारा में दीपक केवंट नामक व्यक्ति के घर पर रेड कार्यवाही करने पर घर में एक सफेद व पीले रंग के प्लास्टिक जेरिकेन में लगभग 10 लीटर कच्ची महुआ शराब पाया गया,इसी प्रकार दिनांक 08.11.2022 को ही थाना रतनपुर क्षेत्र में मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति द्वारा मोटर सायकल में शराब लेकर रतनपुर की ओर जा रहा हैं
कि सूचना पर तुलजा भवानी मंदिर करैहापारा रतनपुर के संदेही मोटर सायकल को रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम मनोज कुमार गुप्ता पिता स्व0 गोविंद प्रसाद गुप्ता उम्र 38 साल निवासी गांधीनगर रतनपुर बताया व मोटर सायकल की तलाशी ली गई जो मोटर सायकल के डिक्की में कुल 5.750 लीटर देशी प्लेन एवं अंग्रेजी शराब होना पाया गया उक्त दोनों प्रकरण के आरोपियों को मौके पर शराब रखने व परिवहन करने के संबंध में कागजात पेश करने हेतु नोटिश दिया गया जो शराब रखने व परिवहन करने के संबंध में कोई कागजात पेश नही करने पर आरोपी 1.दीपक केंवट पिता अंजनी केवंट उम्र 24 साल साकिन सांधीपारा थाना रतनपुर के कब्जे से
10 लीटर कच्ची महुआ शराब एवं आरोपी 2.मनोज कुमार गुप्ता पिता स्व0 गोविंद प्रसाद गुप्ता उम्र 38 साल साकिन गांधीनगर रतनपुर से कुल 5.750 लीटर देशी प्लेन एवं अंग्रेजी शराब व घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल पैशन प्रो को जप्त कर लिया गया और आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।