
उदय सिंह
बिलासपुर – लोकसभा सांसद राहुल गांधी बिलासपुर दौरे पर आ रहे है, जो यहाँ आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होंगे, जिसमें राहुल गांधी इस अवसर पर 524 करोड़ 33 लाख रूपये की लागत के 185 विकास कार्याें का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी करेंगे। इनमें 420 करोड़ 28 लाख रूपये के 82 कार्याें का लोकार्पण एवं 104 करोड़ 5 लाख रूपये के 103 विकास कार्याें का भूमिपूजन शामिल है। श्री गांधी राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत हितग्राहियों को सामग्री, चेक एवं वन अधिकार पट्टा वितरित करेंगे। समारोह में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल होंगे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री रविन्द्र चौबे करेंगे। लिहाज़ा सम्मेलन के मद्देनजर ग्राम परसदा(सकरी) में होने वाले आवास न्याय सम्मेलन कार्यक्रम का जायजा लेने अजय उपाध्याय कार्यक्रम स्थल पहुंचे उनके साथ जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी, आलोक सिंह, मस्तूरी ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष नागेंद्र राय, मंडी उपाध्यक्ष संतोष दुबे वरिष्ठ कांग्रेसी जयंत मनहर और अशोक राजवाल कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।