
भुवनेश्वर बंजारे
बिलासपुर – पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देश पर बिलासपुर अब जुआ का खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है इसी कड़ी में एसीसीयू टीम और सरकंडा पुलिस ने धरपकड़ की कार्यवाही करते हुए जुआरियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल सरकंडा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि पानी टंकी के नीचे सूर्या चौक चिंगराजपारा में जुआरियों द्वारा जुआ की महफिल सजाई गई है। जहां सरकंडा पुलिस ने मौके पर दबिश देकर 7 जुआरियों को गिरफ्तार किया है।
पकड़े गए आरोपियों में देवनंदन नगर फेस 1 निवासी गौतम डिंडा,गुलाब नगर निवासी लक्ष्मी राठौर ,टीडीआर के पेट्रोल पंप के पास सरकंडा निवासी दीपक कुमार,सूर्य विहार लिंगियाडीह निवासी भारत राम,ग्राम पौसरा निवासी कुलदीप सिंह,अपोलो के सामने लिंगियाडीह निवासी कल्लू यादव,गीतांजलि सिटी फेस 2 निवासी आर्यन सिंह शामिल है। जिनके कब्जे से पुलिस ने 11120 रुपए नगद 52 पत्ती तास जब्त किया है।
इसी तरह एसीसीयू टीम को कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम पौसरा जुआ की महफिल सजने की सूचना मिली थी। जिसपर एसीसीयू टीम ने मौके पर दबिश दी। जहा 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में हेमुनगर तोरवा निवासी संजय सिंह,जलसों निवासी प्रखर वर्मा,तारबाहर निवासी अनिल महतो,राक सीपत निवासी मुकेश मेहरा शामिल है।
वही एसीसीयू टीम को 61000 रुपये नगदी रकम, ताशपत्ती तथा कुल 08 नग मोटरसाइकिल को बरामद किया है। साथ ही जुआ एक्ट के तहत अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना कोनी के सुपुर्द किया गया।