
रमेश राजपूत

रायपुर – राजधानी पुलिस ने दो दिन पहले उरकुरा क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है। पुलिस ने गोदाम में छिपाकर रखी 500 पेटी शराब जब्त कर कार्रवाई की है। अवैध शराब की जानकारी मिलने पर एएसपी सिटी लखन पटले के नेतृत्व में पुलिस ने यह छापामार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में शराब जब्त किया था। इधर पुलिस की कार्रवाई को आधार मानकर पहली बार आबकारी अधिकारीयो पर गाज गिरी है, जिसमें इस मामले में आबकारी की सहायक जिला आबकारी अधिकारी दीप महीप और उप निरीक्षक अनिल मित्तल को कार्यालय में अटैच किया गया है। इस कार्रवाई के पीछे यह वजह सामने आ रही है कि उनके नाक के नीचे यह सब चल रहा था।