छत्तीसगढ़

तीजा मनाने तखतपुर पहुंचे मुख्यमंत्री बघेल, तीज को बताया परंपराओं की पहचान

डेस्क

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तीजा मिलन समारोह में हेलिकॉप्टर से तखतपुर पहुँचे। जहां हेलिकॉप्टर जेएमपी महाविद्यालय में लैंड किया गया । यहां से बालक उच्चतर हाई स्कूल में तीजा कार्यक्रम स्थल पर पहुचें। सर्व प्रथम माँ सरस्वती के शैल चित्र पर दिप प्रज्ज्वलित किया गया।

तखतपुर विधायक श्रीमती रश्मि आशीष सिंह ठाकुर द्वारा भव्य रूप से स्वागत किया। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मितानिनो को सम्बोधित करते हुए कहा कि

श्रीमति रश्मि आशीष सिंह विधायक तखतपुर ने छत्तीसगढ़ी में भाषण देते हुए कहा की भूपेश भैया के तीज कार्यक्रम रायपुर में शामिल हुई थी जहां तीज में भाई बहन परिवार जैसे आत्मीयता से मनाया गया । गौठान कार्यक्रम के बाद ये तखतपुर में दूसरा कार्यक्रम है ।

मुख्यमंत्री से माँग करते हुए कहाँ की तखतपुर नगर में एस डी एम कार्यालय, कन्या महाविद्यालय, सकरी में कालेज, तखतपुर पोलिटेकनिक कालेज को इंजीनियर कोलेज में उन्नयन ,दुग्ध पाठ्यक्रम , बेलपान एवं विजयपुर पर्यटन स्थल घोषित किया जाए। वही घुट्कु एवं गनियरी को नगर पंचायत . तखतपुर नगर पालिका में अग्निसमन वाहन प्, नेवरा में शा.आइटीआइ की माँग रखते हुए, सभी माँग पुरा करने का अग्रह तखतपुर विधायक द्वारा मुख्यमंत्री से किया गया।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा की –

बहनो सहित विधायक रश्मि सिंह को बधाई देते हुए तीज के परंपरा को अपनी पहचान बताते हुए पुरानी सरकार ने कभी किसानो की समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया वही हमारे द्वारा एक दिन की छुट्टी की घोषणा किया गया मुख्यंत्री निवास को तीज मनाए जाने वाले बहनो के लिए खोला गया । ये सरकार आम जनता की सरकार है कुपोषित बच्चों पर सरकार सजक है स्वस्थ छत्तीसगढ़ का सपना देखा है हमारी सरकार ने किसानो के क़र्ज़ के बोझ को कम हमारे द्वारा किया गया वही पचीस सौ में धान ख़रीदी किया गया किसानो की जो भी समस्या है जल्द ही दूर किया जाएगा पानी की समस्या दूर करने की पुरी तैयारी है गायों को रोड में छोड़ा जाता है उनकी भी व्यवस्था कर लिया गया है । गौठान योजना किसानो के लिए योजना। है देश में आर्थिक वयस्था चरमरा गया लेकिन छत्तीसगढ़ में कोई परेशानी नहीं यहाँ विकास में कोई कमी नहीं आएगा रश्मि बहन तीज में माँग की है जिसे पुरा करते हुए कहा की एसडीएम कार्यालय डेयरी पाठ्यक्रम पुरा करते हुए आगे बजट में कन्या महाविद्यालय संकरी में महाविद्यालय एवं बाक़ी बचे माँगो को भी पुरा किया जाने का अश्वशन दिया

छत्तीसगढ़ शासन के गृह मंत्री ताम्रद्वज साहू-

तीज मिलन कार्यक्रम में भाई बहन दोनो को बधाई देते हुए कहाँ की बिलासपुर में अधिकारियों की बैठक रख विकास कार्यों को सुचारू रूप से करने कहा गया तखतपुर विधायक रश्मि सिंह सक्रियता की तारिफ़ करते हुए कहा गया की सरकार द्वारा सभी माँगो को पुरा किया गया क़र्ज़ा माफ़ किया गया पच्चीस सौ में धान ख़रीदी बोनस बिजली बिल आधा सभी माँगो को पुरा किया गया तीज की छुट्टी के लिए तखतपुर विधानसभा से मुख्यमंत्री जी को पंद्रह सौ पोस्ट कार्ड से धन्यवाद दिया गया उसके लिए आभार किया गया किसान हित का सदैव ध्यान रखेंगे।
*श्रीमति रश्मि आशीष सिंह विधायक तखतपुर*- छत्तीसगढ़ी में भाषण देते हुए कहा की भूपेश भैया के तीज कार्यक्रम रायपुर में शामिल हुई थी जहा तीज में भाई बहन परिवार जैसे आत्मीयता से मनाया गया । गौठान कार्यक्रम के बाद ये दूसरा कार्यक्रम है
। मुख्यमंत्री से माँग करते हुए कहाँ की एस डी एम कार्यालय , कन्या महाविद्यालय ,संकरी में कालेज , पोलिटेकनिक कालेज को इंजीनियर कोलेज में उन्नयन ,दुग्ध पाठ्यक्रम , बेलपान एवं विजयपुर पर्यटन स्थल घोषित किया जाए वही घुट्कु एवं गनियरी को नगर पंचायत . तखतपुर नगर पालिका में अग्निसमन वाहन प्, नेवरा में शा.आइटीआइ की माँग रखते हुए, सभी माँग पुरा करने का अग्रह तखतपुर विधायक द्वारा मुख्यमंत्री से कीया गया।

*ज़िला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडे* ने कहा कि किसानो का क़र्ज़ा माफ़ किया गया विरोधियों के पेट में दर्द होने लगा छत्तीसगढ़ की परम्पराओं का बीड़ा कांग्रेसियों ने उठाया यहाँ तीजा हरेली, पोला, कर्मा पर्व इसका उदाहरण है।

*पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड* ने कहा कि बघेल जी के नेतृत्व में कड़ी मेहनत से संघर्ष से सरकार बनाने में सफलता मिली बहुत ही हर्ष का विषय है की मनियारी नदी के तट पर बसे तखतपुर तीज का कार्यक्रम रखा गया । गनियरी में भी आशीष सिंह द्वारा बड़ा एवं सफल आयोजन किया गया था

*हेलीकॉप्टर देखने उमड़ी भीड़:-* मुख्यमंत्री का हेलिकॉप्टर देखने नगर सहित आसपास के लोग बड़ी संख्या में हेलिकॉप्टर देखने जेएमपी कॉलेज देखने पहुचें।

*आकर्षक का केंद्र रहा स्टेज:-* सभा स्थाल आकर्षक का केंद्र रहा है, स्टेज को तिरंगे कलर में भव्य रूप से सजाया गया था । जिसे लोग अपने मोबाईल से फ़ोटोग्राफ़ी करते दिखे।

*डोम का मिला फायदा :-* एक ऒर डोम आकर्षण का केंद्र रहा । लेकिन पानी गिरने से लोगो को उनका फायदा मिला। डोम के अंदर लोग आराम से बैठकर मुख्यमंत्री का पूरा कार्यक्रम देखा।

*छात्राएं पहुँची मुख्यमंत्री देखने:-* नगर के कन्या उत्तर माध्यमिक शाला तखतपुर सहित अन्य स्कूल की छात्राएं मुख्यमंत्री तीज मिलन कार्यक्रम में पहुंचे और इस आयोजन में सहभागिता दी।

*मितानिनो ने गाई गीत :-* तीज त्योहार मनाने आई तखतपुर विकास खंड के मितानिनो ने तीज त्योहार के गीत मुख्यमंत्री के समक्ष गाये, और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को तीज त्योहार का बधाई दिये।

कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस प्रदेश सचिव आशीष सिंह ठाकुर ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक जगजीत सिंह मक्कड़, ज़िला पंचायत सदस्य जितेंद्र पांडे, ब्लांक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष घनश्याम शिवहरे, नगर पालिका अध्यक्ष सुरेंद्र कौर मक्कड,उपाध्यक्ष पुष्पा मुन्ना श्रीवास, प्रदेश सचिव चिका बाज़पेई,अलोक सिंह, सुनील शुक्ला, मुन्ना श्रीवास, गरिबा यादव, मुकीम अंसारी, अशरफ़ वनक, आत्मजीत सिंह मक्कड़, टेकचंद कारडा, मोहित सिंह राजपूत,अज़मत नट्टू जायसी, विमला जागडे, सहोद्रा राजपूत, संदीप खांडे,ज्ञान सिंह ठाकुर,बिहारी देवांगन, राजेन्द्र शिवहरे, धर्मेश दुबे, कैलाश देवांगन, सुनील आहूजा, सुरेश ठाकुर, शिवनाथ देवांगन, अभिषेक पांडेय, पवन पांडेय, पप्पू गुप्ता, चंद्रप्रकाश देवांगन, यवेन्द्र सिंह, मोंटू मिश्रा, उदय वासुदेव, व्यखायता जितेंद्र शुक्ला, मिनाज खान, रश्मि मिश्रा, पारुल ठेठवार, एस के दुबे, नरेश दुबे, बसंत गुप्ता, हेमन्त कश्यप, शारदा साहू, अशोक पांडेय, मुकेश तिवारी, गोपाल दुबे, नीरज, अवधेश शुक्ला, भारती ठाकुर, शांति साहू, घनश्याम जांगड़े, राजेन्द्र कौशिक, राजेश देवांगन, राजवीर हुरा, क्रंति, उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!
Letest
मस्तूरी : ट्रांसफार्मर में मरम्मत के दौरान युवक की हुई थी मौत.. सुरक्षा संसाधनों के अभाव में कार्य क... रेलवे स्टेशन के पास अवैध रूप से गांजा लेकर खड़े 2 आरोपी गिरफ्तार....कब्जे से 4 लाख का गांजा बरामद मस्तूरी क्षेत्र के राशन दुकान संचालन के लिए मंगाए जा रहे आवेदन.... 19 सितम्बर तक अंतिम समय निर्धारित जुआरियों की महफ़िल में पुलिस की छापेमारी...मौके से 7 जुआरी गिरफ्तार, नगदी और ताशपत्ती जब्त मस्तूरी: नवविवाहिता को जबरन कीटनाशक पिलाकर मारने की कोशिश....पति सहित ससुराल वालों पर अपराध दर्ज ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार