
रमेश राजपूत
बिलासपुर – सरकंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लगरा में आरोपी हेमंत, धर्मेंद्र और जितेन्द्र केवट ने जमीन विवाद एवं अपने पिता (तिलक केवट) की हत्या का बदला लेने को लेकर पुरानी रंजिश रखते हुए छत लाल केवट पिता संतोष केवट उम्र 30 वर्ष बजरंग चौक लगरा की लोहे की फरसा से मारकर हत्या कर दिए थे। रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था घटना दिनांक को प्रकरण के दो आरोपी हेमंत केवट और धर्मेंद्र केवट को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया था। प्रकरण मे एक आरोपी जीतेन्द्र केवट घटना दिनांक से फरार था। जिसे विवेचना के दौरान रतनपुर महामाया मंदिर के पास घेराबंदी कर पुलिस अभिरक्षा मे लिया गया।आरोपी जितेंद्र केवट के निशानदेही पर घटना मे प्रयुक्त लोहे के फरसा को आरोपी के घर मे स्थित धान कोठी से बरामद किया गया। प्रकरण मे आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने पर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।