जांजगीर चाँपा

पुलिस को मिली बड़ी सफलता….15 चोरी की मोटरसाइकिल के साथ 2 चोर और 1 खरीददार गिरफ्तार,

रमेश राजपूत

जांजगीर-चांपा – जिले में बढ़ रही मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए थाना बलौदा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सक्रिय कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोरी करने वाले दो शातिर चोरों और एक खरीददार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 15 नग चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की है, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख 45 हजार रुपए आंकी गई है। पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में थाना बलौदा पुलिस ने यह कार्रवाई की। वहीं एसडीओपी प्रदीप कुमार सोरी के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके आधार पर ग्राम पडरिया निवासी अनिल उर्फ कोंदा गोंड और पिंटू साहू को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में दोनों ने बलौदा के सब्जी मार्केट से एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूल की।

सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने जांजगीर, बिलासपुर, कोरबा और अन्य स्थानों से भी चोरी की 14 और मोटरसाइकिलें चुराने का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से छिपाकर रखी गई सभी मोटरसाइकिल बरामद की। साथ ही आरोपियों द्वारा एक मोटरसाइकिल शंकर धनुहार, निवासी कोटगढ को बेचने की जानकारी मिलने पर उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। तीनों आरोपियों के खिलाफ धारा 303(1), 331(1), 303(2), 317(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी राजीव श्रीवास्तव, सउनि प्रतिभा राठौर, प्रआर गजाधर पाटनवार, प्रआर मुकेश यादव, जितेन्द्र परिहार, सहेतर पाटले, आरक्षक ईश्वरी राठौर, श्याम राठौर और प्रहलाद निर्मलकर का विशेष योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
तखतपुर अंधे कत्ल का खुलासा : 12 घंटे में पुलिस ने सुलझाई गुत्थी....पांच आरोपी गिरफ्तार, इसलिए रची थी... ताबड़तोड़ छापेमारी:- जिले के मस्तूरी, बिल्हा, तखतपुर और कोटा ब्लॉक के 23 खाद दुकानों का औचक निरीक्षण, ... सीपत पुलिस ने दो साल से फरार गुंडा बदमाश को किया गिरफ्तार...कई मामले है दर्ज, हाइवे पर ट्रेलर चालक से लूटपाट करने वाला 1 आरोपी गिरफ्तार..कब्जे से मोबाईल और नगदी जब्त, 2 फरार आरोप... तखतपुर :- धार्मिक स्थल पर खौफनाक वारदात, पुजारी की हत्या से गांव में दहशत, एसएसपी पहुंचे मौके पर VIDEO रतनपुर: मदनपुर पंचायत सचिव पर ढाबा संचालिका को कार्रवाई की धमकी देकर 1.20 लाख रुपए की अवैध वसू... कोटा के गुरुद्वारा में चोरी...नगदी सहित 54 हजार का सामान पार, ताला तोड़कर रात में घुसे थे अज्ञात चोर दुष्कर्म के आरोपी को चकरभाठा पुलिस ने किया गिरफ्तार...पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने लिया एक्शन, बिलासपुर:- बाइक लूटकांड के 2 आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई बाइक बरामद, पुरानी रंजिश में प्राणघातक हमला करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार...आरोपियों से चाकू, डंडा और लोहे के हथि...