जांजगीर चाँपा

राजस्व विभाग में पटवारी की नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख रुपए की ठगी…धोखाधड़ी करने वाला आरोपी रायपुर से गिरफ्तार

रमेश राजपूत

जांजगीर चाम्पा
सरकारी विभागों में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी के मामले अब भी सामने आ रहे है, इसी तरह एक धोखाधड़ी के मामले में आरोपी को रायपुर से गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी इसाक मसीह निवासी बेलदार पारा चांपा द्वारा 28.08.2024 को थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उनके लड़के शशांक मसीह रेलवे स्टेशन चांपा में सफर के दौरान आरोपी जुगल किशोर साहू से मुलाकात व बातचीत के दौरान प्रार्थी के लड़के शशांक को बोला कि मंत्रालय में मेरी जान पहचान है कुछ काम होगा तो बताना अभी पटवारी का वैकेंसी निकला है नौकरी लगवा दूंगा इसके लिए 500000/ लगेगा जिसमें ढाई लाख रुपए अभी देना होगा और ढाई लाख रुपए काम होने के बाद देना होगा तो प्रार्थी द्वारा आरोपी जुगल किशोर को ढाई लाख रुपए कैश एवं ढाई लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से दिया गया, लेकिन पटवारी भर्ती में प्रार्थी के बेटे का चयन नहीं हुआ तब आरोपी जुगल किशोर से अपना दिया हुआ पैसा ₹500000 मांगे तो जुगल किशोर घूमाने लगा तथा रुपया देने में आनाकानी कर रहा था, जिसकी रिपोर्ट पर धारा 420 भादवी कायम कर विवेचना मे लिया गया। धोखाधड़ी जैसे मामले को गंभीरता से लेते हुए विवेक शुक्ला पुलिस अधीक्षक अधीक्षक जांजगीर चांपा के निर्देशन में त्वरित कार्यवाही करते हुए प्रकरण के आरोपी को जिला रायपुर से घेराबंदी कर पकड़ा जिसको घटना के संबंध में पूछताछ करने पर राजस्व विभाग में पटवारी के पद पर नौकरी लगाने के नाम से ठगी करना बताए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक डा. नरेश कुमार पटेल थाना प्रभारी चांपा, एएसआई अरुण सिंह, मुकेश पाण्डेय, दिलीप सिंह प्रधान , आरक्षक वीरेंद्र कुमार टंडन एवम थाना स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

error: Content is protected !!
Letest
अज्ञात कारणों से ट्रेन के सामने कूदकर ग्रामीण ने की आत्महत्या...मस्तुरी थाना क्षेत्र का मामला, पुलिस... होटल की आड़ में बेंच रहा था अवैध देशी और महुआ शराब...मल्हार और पचपेड़ी पुलिस छापेमारी कर पकड़ा आरोपी को... सिविल लाइन थाने के पास हुआ दर्दनाक सड़क हादसा...शराबी बोलेरो चालक ने स्कूटी सवार 2 युवतियों को रौंदा,... मस्तूरी गैंगरेप:- एडिटेड अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेलिंग... फिर आरोपियों ने किया न... सरकारी नौकरी का लालच देकर 6 लाख 60 हजार की ठगी...मस्तूरी से गिरफ्तार हुआ शातिर आरोपी आरआई ट्रांसफर :- अब राजस्व निरीक्षकों की निकली लिस्ट...किये गए इधर से उधर, देखिए आदेश पुलिस की सरप्राइज चेकिंग में पकड़ाया 1 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर.... स्विफ्ट कार से 1 क्विंटल गांजा जब... बिलासपुर: छोटी बहन पर बुरी नियत रखने पर भाई ने युवक को उतारा था मौत के घाट...सिरगिट्टी ओवरब्रिज के न... नेशनल हाईवे पर ढेंका के पास मिली खून से लथपथ युवक की लाश....गला रेतकर लाश फेंकने की आशंका, मृतक की न... डीजे लगे वाहनों का परमिट होगा निरस्त.. ट्रांसपोर्ट संघ को नियम-कायदों से कराया गया अवगत