मस्तुरी – थाना के मल्हार चौकी और पचपेड़ी थाना पुलिस ने क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेंच रहे 3 आरोपियों को पकड़ा है जिनसे बड़ी मात्रा में शराब को जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। ग़ौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है। जिस क्रम में पुलिस सहायता केंद्र मल्हार प्रभारी उप निरीक्षक भावेश शेन्डे के द्वारा टीम गठित कर पतासाजी हेतु अलग अलग स्थानों पर मुखबिर तैनात किया गया था।
इसी कड़ी में मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली की ग्राम सरसेनी आमापारा नदी किनारे अवैध रूप से शराब बिक्री हो रहा है मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए ग्राम सरसेनी आमापारा नदी के पास पहुंचने पर पुलिस को देखकर कुछ व्यक्ति खेत जंगल की ओर भाग गये। मोटर सायकल में भागते दो व्यक्तियों को घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिनमें रिंकू नेताम पिता रामायाण सिंह नेताम उम्र 30 साल तथा पीछे बैठा कमलेश नेताम पिता स्व. सहंगूराम नेताम उम्र 26 साल निवासी ग्राम सरसेनी के मोटर सायकल क्रमांक सीजी 10 बी.एम. 2269 के बीच में रखे प्लास्टिक बोरी की तलाशी लेने पर बोरी में रखा हुआ छोटा पॉलिथिन का पाउच 54 नग व बडा पॉलीथिन का पाउच 94 नग कुल 40.266 लीटर हाथ भट्ठी का तैयार किया हुआ महुआ शराब किमती 12100 रू व
रिकू नेताम के पेंट के दाहिना जेब से नगदी बिक्री रकम 400 रू तथा कमलेश नेताम से 950 रु रकम मिलने पर आरोपीयो को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। संपूर्ण कार्यवाही में पुसके प्रभारी भावेश शेन्डे, प्रधान आर विनोद यादव, प्रधान आर. नुवास तिग्गा, आरक्षक अभिजित कुर्रे, रंजीत खरे श्याम लाल सोनवानी, राजेश भारती व सुखदेव पालके का विशेष योगदान रहा। इसी तरह थाना पचपेड़ी पुलिस ने 100 नग देशी प्लेन शराब कुल मात्रा 18 लीटर कीमती 9000 रुपय एवम एक स्प्लेंडर मोटर साइकिल क्रमांक CG 11 AH 0185 किमती 20000 रुपए सहित 1 आरोपी को पकड़ा है।
गौरतलब है कि पचपेड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत चिल्हाटी चौक में आरोपी विक्की उर्फ भुरू यादव अवैध रूप से अपने मोटर साइकिल में शराब परिवहन करते पाया गया। आरोपी के कब्जे से 100 पाव देशी शराब कुल 18 लीटर को जब्त कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड में भेजा गया है। इस कार्यवाही में एसआई ओपी कुर्रे,प्रआर लक्षमण सिंह, आर प्रशांत महिलांगे का विशेष योगदान रहा।