उदय सिंह
बिलासपुर– खारंग नदी पर लखराम में बने एनीकट में गिरे चप्पल को निकालने के लिए 11वीं का छात्र कूद गया और पानी के तेज बहाव में गायब हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई और उसकी तलाश में जुट गई लेकिन अंधेरा होने की वजह से छात्र की तलाश पूरी नही हो पाई, जिसे अब शनिवार की सुबह ढूंढा जाएगा। मामले में मिली जानकारी के अनुसार रतनपुर क्षेत्र के चोरहा देवरी में रहने वाला शरद शिकारी लखराम स्कूल में 11वीं का छात्र है। शुक्रवार की सुबह वह खारंग नदी पर बने एनीकट को पार कर रहा था। बताया जा रहा है कि इसी दौरान उसका चप्पल एनीकट में गिर गया। वह चप्पल निकालने के लिए पानी में कूद गया। आसपास के लोगों ने बताया कि छात्र कुछ देर तक पानी में तैर रहा था। इसके बाद वह पानी के तेज बहाव में गायब हो गया। छात्र के गायब होने की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया। छात्र के परिजन और गांव के लोग बड़ी संख्या में एनीकट के पास पहुंच गए। गांव के लोगों ने तत्काल ही गायब छात्र की तलाश शुरू कर दी। इधर रतनपुर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची। साथ ही घटना की जानकारी एसडीआरएफ की टीम को दी गई। एसडीआरएफ की टीम ने गायब छात्र की तलाश शुरू कर दी, लेकिन देर शाम तक छात्र को नहीं ढूंढा जा सका था। अब शनिवार की सुबह उसकी तलाश फिर से शुरू की जाएगी।