छत्तीसगढ़बिलासपुर

बेजा कब्जा हटाने गई टीम के साथ कांग्रेस नेता ने की हुज्जत, नेताओं की सिफारिश को दरकिनार कर हटाया बेजा कब्जा

लंबे वक्त से इस समस्या से जूझ रहे दयालबंद के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से लेकर निगम तक से की, लेकिन नेताजी के प्रभाव में किसी ने कोई कार्यवाही नहीं की

बिलासपुर प्रवीर भट्टाचार्य

सत्ता का दुरुपयोग सत्ताधारी पार्टी के लोग करने लगते हैं। यह भी नहीं विचार किया जाता कि जिस जनता ने उन्हें सत्ता का स्वाद चखाया है उन्हें ही वे सत्ता के नशे में परेशान कर रहे हैं। ऐसी ही परेशानी से दयालबंद के लोग लंबे वक्त से दो चार हो रहे हैं ।यहां रहने वाले कांग्रेस नेता किशोर घोरे ने अपना मकान का विस्तार करते हुए नाली पर भी कब्जा कर लिया । नाली के ऊपर चबूतरा बना लिए जाने से नाली की निकासी बंद हो गई । जिस वजह से आसपास के घरों में गंदा पानी जमा होने लगा और यही गंदा पानी लोगों के घरों में भी घुस रहा है ।लंबे वक्त से इस समस्या से जूझ रहे दयालबंद के लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से लेकर निगम तक से की, लेकिन नेताजी के प्रभाव में किसी ने कोई कार्यवाही नहीं की। थक कर किशोर घोरे के पड़ोसियों को अदालत का दरवाजा खटखटाना पड़ा लेकिन अदालत से बेजा कब्जा हटाने के निर्देश को भी पूरा करने की हिम्मत नगर निगम की नहीं हुई ।लंबे वक्त से लोगों की परेशानी को देखते हुए कोर्ट ने यह जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी को दी। गुरुवार को जब पीडब्ल्यूडी विभाग के लोग दयालबंद बेजा कब्जा हटाने पहुंचे तो एक बार फिर किशोर घोरे अपने परिवार के साथ हंगामा मचाने लगा ।अफसरों और कर्मचारियों के साथ मारपीट पर उतारू किशोर घोरे से निपटने आखिरकार पीडब्ल्यूडी विभाग के अफसरों को एसडीएम को सूचना देनी पड़ी। तब एसडीएम अपने साथ कोतवाली थाने से पुलिस लेकर पहुंचे और पुलिस की मौजूदगी में बेजा कब्जा को ढहाया गया, लेकिन मामले का दुखद पहलू यह है कि इस दौरान पूरे वक्त अफसरों के पास अलग अलग नेताओं के सिफारिशी फोन आते रहे। जिन्होंने कार्यवाही का विरोध किया। हैरानी इस बात की है कि यही लोग चुनाव में वोट मांगने के दौरान जन सुविधाओं की बातें करते हैं। सार्वजनिक मंचों से लोगों की तकलीफों का बयां करते हैं और जब लोगों की तकलीफे दूर करने की बारी आती है तो अफसरों का हाथ यही लोग इस तरह से बांधते हैं। इनके इन्हीं दोहरे चरित्रों की वजह से ही राजनीतिज्ञों की छवि आम आदमी की नजर में धूमिल हुई है और यह बिरादरी ऐसा करने में कभी गुरेज नहीं करती। गुरुवार को भी दयालबंद के लोगों ने यही देखा और निश्चय किया कि अगले लोकसभा चुनाव में जब यही नेता वोट मांगने आएंगे तो उनसे उनके कर्मों का लेखा जोखा जरूर मांगा जाएगा।

error: Content is protected !!
Letest
ग्राम पंचायत बरेली में सीसी सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन, कांग्रेस नेता अरविंद लहरिया रहे शामिल मस्तूरी:- घर से अचानक गायब मासूम हिमांशु की 15 km. दूर नहर में मिली लाश फर्जी एजेंसी के नाम पर 23.50 लाख की ठगी....शहर का युवा व्यवसायी बना शिकार, सिटी कोतवाली पुलिस ने किय... मस्तूरी : डेढ़ वर्षीय मासूम 30 घंटे से अधिक समय से लापता...नहर में डूबने की आशंका, तलाश जारी शादी का झांसा देकर शोषण.... गर्भवती होने पर कराया गर्भपात, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार रतनपुर में 4 करोड़ से अधिक विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन,...अटल परिसर का हुआ शुभारंभ बिलासपुर:- लूटपाट और झपटमारी करने वाला ई रिक्शा चालक गिरफ्तार... कब्जे से सोने की चैन और नगदी जब्त भंवर गणेश मंदिर में मूर्ति चोरी की घटना से क्षेत्रवासी आक्रोशित...मस्तूरी जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह ... जांजगीर-चांपा: ट्रांसफार्मर से कॉपर पार्ट्स चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...गिरोह के रूप में कर र... चोरी रोकने व्यापारी ने दुकान में लगाया था बिजली करेंट...संदिग्ध युवक की मौत, व्यापारी पर मामला दर्ज