रमेश राजपूत
बिलासपुर – शहर के सकरी थाना क्षेत्र में हाइवे पर वन चेतना भवन के पास बीती रात ट्रक खड़ी कर सो रहे चालकों से 300 लीटर डीजल की चोरी की घटना सामने आई है, जिसमें एक सफेद रंग के चार पहिया वाहन में पहुँचे चोरी ने डीजल टँकी का लॉक तोड़कर इस घटना को अंजाम दिया है। मिली जानकारी के अनुसार ग्वालियर से ट्रक क्रमांक MP 07 HB 6735 में चालक मनोज कुमार गोड़ अपने साथियों के साथ जूता चप्पल लेकर बिलासपुर आया था, जो देर रात होने की वजह से सकरी थाना क्षेत्र में वन चेतना भवन के पास गाड़ी खड़ी कर सो गए, तभी रात 3 बजे के बाद अज्ञात चार पहिया वाहन सवार चोरो ने डीजल की टँकी का लॉक तोड़कर 300 लीटर डीजल की चोरी कर तेजी से भाग निकले। मामले की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात सफेद रंग वाहन में सवार व्यक्तियों के खिलाफ धारा 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।