रमेश राजपूत
बिलासपुर – बिजली विभाग के साथ ही अब प्राइवेट साइट पर लगे एल्युमिनियम कंडक्टर तार की चोरी हो रही है, ताजा मामला चकरभाठा थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहाँ फिल इस्पात प्राइवेट लिमिटेड के विधुत विस्तार कार्य 132kv सब स्टेशन छतौना (चकरभाठा) से अमसेना,खरकेना,मुरू ,डिघोरा तक बाह्य विधुतिकरण का कार्य के लिए लगे एल्युमिनियम तार खम्भा में करीब 2 km की दूरी में तीन समांतर तार लगा हुआ था जिसे कोई अज्ञात ब्यक्ति चोरी कर ले गया है। मामले की शिकायत विद्युत ठेकेदार मनीष अलगमकर ने थाने में दर्ज कराई है, जिसमें उन्होंने उक्त चोरी गए एल्युमिनियम तार की कीमत 4 लाख 80 हजार रुपए बताई है। मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 303(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है