रमेश राजपूत
बिलासपुर – शहर के मोपका इलाके में शराब दुकान के सामने स्थित नया तालाब में सोमवार की सुबह 11 बजे के करीब एक अधेड़ पानी मे फिसल कर गिर गया, जो गहराई में चला गया और डूब गया। आस पास देख रहे लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह नही मिला।
जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुँची पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया और बोट के माध्यम उसकी तलाश की जा रही है।
आस पास पूछताछ करने पर अधेड़ की पहचान शिव प्रसाद गोड़ पिता स्वर्गीय दुकालू गोड उम्र 40 साल निवासी गोड़पारा मोपका के रूप में हुई है, जो मोपका शराब भट्ठी के सामने नया तालाब में शराब पीते पीते पचरी से नीचे तालाब में गिर गया है।