उदय सिंह
बिलासपुर – आज 2 सितंबर को आकाशवाणी केंद्र बिलासपुर में कवि ,लेखक,साहित्यकार,रेडियो वार्ताकार शेषनारायण गुप्ता ने राजभाषा छत्तीसगढ़ी में वार्ता किया ,उक्त वार्ता में राज्य में मनाए जाने वाले त्यौहारों में से एक पोला त्यौहार के बारे में श्री गुप्ता ने विस्तार से बताया,उन्होंने पोला त्यौहार मानने का कारण , मनाने के तरीके और हमारे राज्य के अलावा और किन किन राज्यों में इसे मनाया जाता है इस बात को सहज ढंग से बताया। श्री गुप्ता जी ने बताया कि भारत के ऐसे बहुत से राज्य है जहां छत्तीसगढ़ के लोग नौकरी करने या कमाने खाने हेतु बाहर गए रहते हैं वो भी वही पर इस त्यौहार को शानदार ,जानदार और मजेदार तरीके से इस त्यौहार को मनाते हैं।उक्त वार्ता का प्रसारण आज संध्या 8 बजे बिलासपुर बैंड 103.2 मेगा हर्ट्ज पर किया जाएगा।उक्त जानकारी रेडियो श्रोता संघ मल्हार के अकतराम सिन्हा, महेंद्र देवांगन,दीपक जायसवाल ,सूर्यांश गुप्ता और अनिल वर्मा आदि लोगो ने दिया ।