रमेश राजपूत
बिलासपुर – शहर में हत्या, लूट, चोरी, चाकूबाजी की वारदात थमने का नाम नही ले रहे है। अपराधियों के हौसले इतने बुलन्द है कि वह खुलेआम खौफ़नाक घटनाओ को अंजाम देकर पुलिस को खुली चनौती दे रहे है और कानून व्यवस्था का मजाक बना रहे है। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक बार फिर चाकूबाजी की घटना सामने आई है, जहाँ राहुल बंजारे पिता रामचंद्र बंजारे नामक युवक को जतिया तालाब के पास आरोपी प्रथम पार्चे नामक युवक ने मारपीट करते हुए जान से मारने की नीयत से सीना, कमर, पीठ, पैर में चाकू से हमला कर दिया है। जिसे देर रात परिजनों ने उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया है। वही मामले में परिजनों की शिकायत पर आरोपी प्रथम पार्चे के खिलाफ धारा 109-BNS, 115(2)-BNS, 296-BNS, 351(2)-BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है।