उदय सिंह
बिलासपुर– एकीकृत बाल विकास परियोजना मस्तुरी अंतर्गत ग्राम ईटवा, खुडूभाठा, मोहतरा, जोंधरा, टिकरी, अकोला, दलदली, जुनवानी, भरारी, नेवारी, बुढीखार, चिल्हाटी, बोहराडीह, लोढ़ाबोर, लिमतरा, लोहर्सी,सरगांव एवं गोबरी में आंगनबाड़ी सहायिका के 1-1 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 18 सितंबर तक किये जा सकते है। इच्छुक आवेदिका कार्यालीन समय में आवेदन कर सकती है। रिक्त पदों के संबंध में अधिक जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास परियोजना मस्तुरी में संपर्क कर सकती है।