बिलासपुर

कंपनी गार्डन में घूमने गई युवती से छेड़छाड़… दोस्त के विरोध करने पर आरोपियों ने मारा चाकू, शहर में अपराधियों के आतंक से डर का माहौल

रमेश राजपूत

बिलासपुर – जिले के सिविल लाइन थाना इलाके में युवती से छेड़खानी और उसके दोस्त पर चाकू से हमले का मामला सामने आया है। जिसमे आरोपी ने सरकंडा में रहने वाले नानू के पैर पर चाकू से वारकर उसे घायल कर दिया। वही घटना के तुरंत बाद सिविल लाइन पुलिस घायल का उपचार कराने के बाद इस मामले की जांच शुरू कर दी है और हमलावर युवकों की तलाश की जा रही है। जानकारी के अनुसार सरकंडा क्षेत्र के चिंगराजपारा में रहने वाला नानू निषाद बुधवार की शाम अपनी फ्रेंड को घुमाने के लिए कंपनी गार्डन आया हुआ था। इसी बीच गार्डन में युवती वाशरूम की ओर गई वहां पहले से ही मौजूद नशेड़ी कुछ युवकों ने युवती के साथ छेड़खानी शुरू कर दी थी।

जब युवती ने शोर मचाकर अपने दोस्त को बुलाया तो नानू ने युवकों को समझाईश देकर बीच-बचाव करने कोशिश की जिसके बाद एक युवक ने नानू के पैर में चाकू से वार कर दिया जिससे युवक लहूलुहान हो गया है। इधर हंगामा होते देख गार्डन में मौजूद लोग भी वहां पहुंचने लग गए थे, लोगों की भीड़ बढ़ती देख हमलावर युवक वहां से भाग निकले, घायल नानू ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। उसने बताया कि हमलावर एक युवक महामाया चौक के पास रहने वाला है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने हमलावर की तलाश शुरू कर दी है। शहर में विगत कुछ दिनों से चाकूबाजी की वारदातो में लगातार वृद्धि हो गई है।आए दिन चाकू बाजी होते नजर आ रहा है। आज सुबह ही सिरगिट्टी थाना क्षेत्र में एक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दी गई है।

error: Content is protected !!
Letest
बेटे ने कुल्हाड़ी से हमला कर पिता को उतारा मौत के घाट... हत्या करने वाला बेटा गिरफ़्तार, मस्तूरी: कलेक्टर ने ब्लॉक मुख्यालय पहुंचकर की स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा..तहसील कार्यालय और अस्पताल ... तखतपुर में जर्जर सड़कों को लेकर युवाओं का आक्रोश... केंद्रीय मंत्री का काफिला रोका गर्लफ्रेंड को मैसेज करने के शक में युवक ने हाँथ की अंगुली काटकर की अलग...आरोपी पर कई धाराओं में मामल... साइबर ठगी: पार्ट टाइम जॉब के नाम पर युवती से 2.92 लाख की ठगी... सिविल लाइन थाना क्षेत्र की घटना, राजकिशोर नगर में दिनदहाड़े झपटमारी... महिला से सोने की चेन की हुई लूट निर्मोही मां की ममता से नवजात बना लावारिस... सड़क किनारे बिलखते हुआ मिला ग्रामीणों को...आखिर उस मासूम... राशन घोटाले में चार आरोपी गिरफ्तार... शासकीय राशन की कालाबाजारी का मामला, अवैध शराब के मामले में नाबालिग को छोड़ने के एवज में रिश्वत की मांग... प्रधान आरक्षक निलंबित, अज्ञात कारणों से नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या... पचपेड़ी थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जुटी ...