उदय सिंह
बिलासपुर – जिले के मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत आने वाले रिस्दा और सुलौनी के राशन दुकानों के संचालन को निरस्त कर दिया गया है,
वही उक्त दोनों राशन दुकान के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी द्वारा खाद्य निरीक्षक को जारी किये गए है।
जारी आदेश में ग्राम सुलौनी राशन दुकान संचालक जागृति महिला स्व सहायता समूह की अध्यक्ष संतरा बाई, सचिव केरा बाई,
विक्रेता कोमल प्रसाद और ग्राम रिस्दा के राशन दुकान संचालक सेवा सहकारी समिति मस्तूरी के पूर्व प्रबंधक मनोज रात्रे, प्रबंधक माणिकलाल पात्रे,
विक्रेता परमेश्वर तिवारी, देवेंद्र कांत एवं भवँर सिंह विक्रेता सहायक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने निर्देशित किया गया है।