
कांग्रेसियों के साथ अपनों पर भी बरसे
बिलासपुर ।प्रवीर भट्टाचार्य
बिलासपुर– मंगलवार को बिलासपुर प्रेस क्लब के आयोजन हमर पहुना में अतिथि बनकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक पहुंचे ।प्रेस क्लब में बातचीत के दौरान उन्होंने कांग्रेस को घेरने की कोशिश की ।उन्होंने अतीत को याद करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में 15 वर्षों में भाजपा शासनकाल में विकास मूलक पहचान बनी है जिससे प्रदेश की जनता वाकिफ है लेकिन अब बदली परिस्थिति में जब प्रदेश की जनता ने भाजपा को विपक्ष की भूमिका प्रदान की है तो पार्टी पूरी ईमानदारी से विपक्ष की भूमिका का निर्वहन करेंगी। वहीं सदन में नेता प्रतिपक्ष होने के नाते उनकी पूरी कोशिश होगी कि आम नागरिक की आवाज बन कर सरकार के हर उस काम का विरोध करें जो प्रदेशवासियों के हित के खिलाफ है। प्रदेश में सीबीआई पर प्रतिबंध के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकाल में सीबीआई ने बेहतर काम किया है और भारतीय जनता पार्टी को सीबीआई के किसी भी जांच से कोई डर नहीं है ।उल्टे कांग्रेस सरकार अपने भ्रष्टाचार और आपराधिक गतिविधियों पर पर्दा डालने सीबीआई पर नकेल कस रही है। उन्होंने कहा अगर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर कोई आरोप है तो उसकी जांच करा लें चाहे वह मुख्यमंत्री की बात हो या फिर कोई और मामला।
शराबबंदी के सवाल पर भी उन्होंने बघेल सरकार को घेरने की । धरमलाल कौशिक ने इस दौरान कहा कि प्रदेश में शराबबंदी के वायदे कर कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाई है , इसी वायदे के दम पर कांग्रेस को गांव में महिलाओं का भारी समर्थन हासिल हुआ था लेकिन सत्ता में आते ही कांग्रेस ने सुर बदल लिए हैं और महिलाओं को छला जा रहा है ।जब शराबबंदी का अवसर आया तो मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि उसके लिए कमेटी बनाई जाएगी ।धरम लाल कौशिक ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि वादाखिलाफी में इतनी जल्दबाजी तो ना करें। उन्होंने सरकार को आगाह करते हुए यह भी कहा कि सरकार घोषणा पत्र से दाएं बाएं चलने की स्थिति पैदा कर रही है क्योंकि वादाखिलाफी कांग्रेस की पुरानी आदत है सरकार को महिलाओं का सम्मान करते हुए पूर्ण शराबबंदी करनी चाहिए।
जब उनपर आरोप लगाए गए कि भाजपा के शासनकाल में सरकार खुद शराब बेचने लगी थी तो उन्होंने बचाव करते हुए कहा कि राज्य में शराब भाजपा की देन नहीं है लेकिन जब कांग्रेस ने पूर्ण शराबबंदी की बात की थी तो फिर अपने वायदे को क्यों नहीं निभाती। एक तरफ शराबबंदी के वायदे कर कांग्रेस सरकार बनाती है तो दूसरी ओर सरकार बनने के बाद आदेश जारी कर विदेशी मदिरा के नए ब्रांड के पंजीयन की रूपरेखा तय की जा रही है। श्री कौशिक ने यह भी कहा कि भाजपा सरकार ने जिस कोचिया प्रथा को बंद कर दिया था कांग्रेस राज में उसकी फिर से शुरू होने की आशंका गहरा रही है ।शराबबंदी को लेकर प्रदेश की जनता में कांग्रेस के प्रति अविश्वास गहराता जा रहा है। किसानों के कर्ज माफी पर भी सवालिया निशान लगाते हुए नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि किसानों के ऊपर जो भी कर्ज है उसका पूरा आंकलन किया जाना चाहिए । हडबड़ी में की गई कर्ज माफी से अधिकांश किसान वंचित हो रहे हैं ।छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है और यहां 70% आबादी कृषि पर आधारित है जिनमें से अधिकांश को कर्ज माफी का लाभ हासिल नहीं हुआ है। श्री कौशिक ने कांग्रेसी चुनावी वादे और घोषणा पत्र को अमल में लाते हुए छत्तीसगढ़ के सभी किसानों के हर तरह के कर्ज को माफ करने की वकालत की ।बिजली बिल हाफ करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी होगी। लोग बिजली बिल नहीं पटा रहे हैं ,पूरे प्रदेश में असमंजस और अराजकता की स्थिति पैदा हो रही है। और भी कई मुद्दों पर नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस पर बरसे , जब उनसे उनकी ही पार्टी पर सवाल किए गए तो भी उन्होंने बेबाकी से जवाब दिया ।जब उनसे पूछा गया की भाजपा नेताओं में अहंकार बढ़ गया था तो उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने जनता से दुर्व्यवहार किया है उनको जनता ने सबक सीखा दिया है और उम्मीद की जा रही है कि आगे भी यह नेता इस सबक को याद रखेंगे ।मंगलवार को बिलासपुर प्रेस क्लब पहुंचे धरमलाल कौशिक से और भी कई मुद्दों पर पत्रकारों ने बेबाक बातचीत की और उन्होंने सभी सवालों का धैर्य पूर्वक जवाब देकर सबको संतुष्ट किया।