रमेश राजपूत
बिलासपुर – जिले के मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत 100 सीटर कन्या छात्रावास पचपेड़ी की छात्राओ ने आज सुबह सड़क पर उतरकर चक्काजाम करते हुए हॉस्टल में मूलभूत सुविधाओं की कमी को उजागर किया था और वर्तमान हॉस्टल वार्डन संगीता टंडन को हटाने की मांग की गई थी। जिस पर प्रशासन ने छात्राओ को आश्वासन देकर यथास्थिति की जांच कराई जिस आधार पर वर्तमान अधीक्षिका संगीता टण्डन व्याख्याता को तत्काल प्रभाव से मूल संस्था शास . हाई स्कूल मानिकचौरी विकासखण्ड – मस्तूरी के लिए कार्यमुक्त कर दिया गया है, वही शिक्षिका यमुना कांत ( LB ) शास . पू.मा.शाला पताईडीह संकुल पचपेड़ी विकासखण्ड – मस्तूरी को समग्र शिक्षा बिलासपुर अन्तर्गत संचालित 100 सीटर कन्या छात्रावास पचपेड़ी विकासखण्ड – मस्तूरी में अधीक्षिका के पद पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त कार्य करने हेतु आदेशित किया गया है।
1,354