
उदय सिंह
बिलासपुर – जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र से फिर एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जिसमें 3 साल की मासूम को एक दुकानदार ने अपनी हवस का शिकार बनाया है। मामले में पीड़िता के परिजनों की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार घटना 9 सितंबर के दोपहर 1:30 बजे की है जब 3 साल की मासूम ने बिस्किट लेने के लिए अपनी माँ से पैसे मांगे और बिस्किट लेने दुकान चली गई, जहाँ आरोपी धरम बंजारे उम्र 37 वर्ष ने बच्ची को बिस्किट दिया और फिर दुकान के अंदर ले गया,जहाँ उसने मासूम के साथ दुष्कृत्य को अंजाम दिया और बच्ची को डरा कर किसी को कुछ नही बताने की बात बोलकर घर भेज दिया। जब बच्ची दुकान से कुछ देर बाद घर पहुँची तो उसकी माँ ने उससे सारी बात पूछी तब उसे इस घटना का पता चला, जिसके बाद उन्होंने परिजनों के साथ थाने पहुँचकर इसकी शिकायत की। मामले में पुलिस ने इस गंभीर अपराध पर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, वही मामले की जांच जारी है।