रमेश राजपूत
बिलासपुर – सकरी पेंड्रीडीह बाईपास में ग्राम मेलमुंडी के पास बीती रात 3:30 के लगभग सड़क हादसे में एक माजदा ट्रक चालक की मौत हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार बाईपास में ओवरब्रिज के ऊपर कोरबा से कोयला लेकर आ रही ट्रेलर क्रमांक CG 10 R 1844 जा रही थी, जिसे पीछे से आ रही माजदा क्रमांक MH 22 AN 4772 के चालक बैजनाथ सोलंकी ने जोरदार टक्कर मार दी,
जिससे ट्रेलर को जोर का झटका लगा लेकिन माजदा ट्रक का केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वही माजदा चालक बैजनाथ सोलंकी बुरी तरह से घायल हो गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। जिसे देखकर ट्रेलर चालक विष्णु पटेल ने इसकी जानकारी हिर्री पुलिस को दी और मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को माजदा से बाहर निकालकर पीएम के लिए भेज अपनी जांच कार्रवाई में जुट गई है।